बीकानेर,राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, में काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना 2020-21 के तहत छात्राओं को स्कूटियों का वितरण किया जा रहा है। महारानी काॅलेज इस योजना हेतु माॅडल काॅलेज है। प्राचार्य डाॅ विजयश्री गुप्ता ने बताया कि इस स्कूटी योजना में प्रथम चरण में कुल 38 स्कूटियों का वितरण समारोह किया जाना है। इस में मुख्य अतिथि विद्युत एवं जल संसाधन विभाग, इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री श्री भंवर सिंह जी भाटी उपस्थित रहेगें, साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय कार्यालय, काॅलेज शिक्षा डाॅ राकेश हर्ष रहेगें।
कालीबाई भील एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के नोडल अधिकारी डाॅ हेमेन्द्र अरोड़ा ने बताया कि सत्र 2020-21 हेतु प्रथम चरण में नामित 38 विद्यार्थियों को स्कूटियों का वितरण किया जाना है। ये 38 विद्यार्थी बीकानेर जिले के सरकारी व गैर सरकारी महाविद्यालयों से हैं। एमएस काॅलेज, डूंगर काॅलेज, लूणकरणसर, नोखा, देशनोक, श्रीडूंगरगढ के सरकारी महाविद्यालय के 32 एवं गैर सरकारी महाविद्यालयों- राजस्थान काॅलेज, 65आरडी दामोलाई, आदेश काॅलेज, कोलायत, श्रीडूंगरगढ महाविद्यालय, श्रीडूंगरगढ की 06 छात्राओं को इस योजना के प्रथम चरण में स्कूटियों का वितरण किया जायेगा।
प्रथम चरण उपरांत अन्य पात्र छात्राओं को भी शीघ्र ही प्रक्रियापूर्ण होने पर स्कूटियों का वितरण किया जा सकेगा। समारोह हेतु महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न समितियों का गठन किया जाकर तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं।