Trending Now












बीकानेर,राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर में काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना 2020-21 के तहत छात्राओं को स्कूटियों का वितरण किया जा रहा है। महारानी काॅलेज इस योजना हेतु माॅडल काॅलेज है। प्राचार्य डाॅ विजयश्री गुप्ता ने बताया कि इस स्कूटी योजना में अब तक कुल 126 स्कूटियों को वितरित किया जा चुका है। प्राचार्य ने स्कूटी की चाबी आवश्यक दस्तावेज हेलमेट लाभार्थियों को सौंपते हुए छात्राओं से आह्वान किया कि अपने अध्ययन को जारी रखते हुए अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में निरंतर जुट जाएं। छात्राएं किसी भी सूरत में छात्रों से कम नहीं है,। हर छात्रा को दृढ़ संकल्प लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
कालीबाई भील एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के नोडल अधिकारी डाॅ हेमेन्द्र अरोड़ा ने बताया कि सत्र 2020-21 हेतु प्रथम चरण में नामित 38 विद्यार्थियों को स्कूटियों का वितरण किया गया था तथा
द्वितीय चरण में 22 पात्र छात्राओं को स्कूटियों का वितरण किया गया इसी क्रम में आज तृतीय चरण में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत कुल 65 छात्राओं को तथा देवनारायण स्कूटी योजना के अंतर्गत एक छात्रा को इस प्रकार कुल 66 स्कूटियों का वितरण हुआ।

Author