Trending Now




बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान बीकानेर एव राधेश्याम सुन्दर देवी तंवर परिवार के संयुक्त तत्वावधान मे”श्रीमद् भागवत कथा”का आयोजन रखा गया है। आज भागवत कथा से पूर्व “धावङियो के मोहल्ले मे स्थित बाबा रामदेव मंदिर से श्रीमद्भागवत पोथी को तंवर परिवार के भवानीशंकर व भावना तंवर ने जोङे सहित शिरोधार्य कर रखा था’। ओर साथ साथ सजे धजे रथ, बैंड बाजा ओर श्रंगारीत किए हुए ऊंट घोङे ओर एक जेसी पीली साङियां पहने माता बहन सिर पर श्रंगारित कलश धारण किये 108 माता बहन भव्य कलश यात्रा मे हरिनाम संकीर्तन के साथ अनेको मोहल्लो से कृष्णानाम संकीर्तन करते निकली।उपरोक्त कलश यात्रा से सम्पूर्ण धावङिया मोहल्ला धर्ममय हो रहा था। उपरोक्त कलश यात्रा मे बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज व सेकङो माता बहन का आसपास के मोहल्लो मे पुष्पवर्षा द्वारा अनेको जगह केदारमल माली परिवार द्वारा स्वागत किया गया। संस्थान के हरिकिशन नागल ने बताया कि उपरोक्त कथा दिनांक 16 सितम्बर से 22 सितम्बर तक रोजाना दोपहर3:00 बजे से 6:00 बजे तक “कथा प्रवक्ता बालसंत श्रीछैल बिहारी जी महाराज के मुखारविंद” से हो रही हे। उपरोक्त आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के लिये समाजसेवी राधेश्याम तंवर ,मघराज तंवर,भवानी शंकर तंवर, हनुमान तंवर आशुजी,जेठाराम,नंदलाल तंवर केदारमल माली,आदि की कथा समिति बनाई गई हे। उपरोक्त जानकारी कथा प्रभारी हरिकिशन नागल ने दी।”कथा मे कलश व श्रीमद्भागवत पुराण पुजन पंडित विकल्प गोस्वामी व नितेश आसदेव द्वारा यजमान भवानीशंकर व भावना तंवर द्वारा करवाया गया”। कथा सानिध्य संत मनुजी महाराज का हे।

Author