Trending Now












बीकानेर :इतिहास मे हेमू कालानी के योगदान एव इसकी महता से आमजन तक इसकी जानकारी पहुंचाने के लिए भारतीय सिंधु सभा राजस्थान की ओर से रथयात्रा व वाहन रैली निकाली गई। हेमू कालानी जन्म शताब्दी वर्ष जनजागरण रथयात्रा मंगलवार सुबह ११ बजे बीकानेर पहुंची। रथयात्रा के राम रतन कोचर सर्किल गंगा शहर पहुँचने पर सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष कमलेश सत्यानी व विजय एलानी द्वारा स्वागत किया।इसके पश्चात वाहन रैली के रूप मे गोगेगेट,स्टेशन रोड,रानी बाज़ार,हॉस्पिटल रोड,पवनपुरी,सुदर्शना नगर से गुजरी जहा रथयात्रा का पुष्प व मलाओ से स्वागत किया गया। रथयात्रा मे सभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन वाधवानी, सचिव ईश्वर मोरवानी, सेवानिवरत अतरिक्त पुलिस कमीशनर विष्णु समतानी व कमल राजवानी ने देश के वीर सपूत हेमू कालानी के जीवन पर प्रकाश डाला।*

ये रही सहयोगी संस्था व समाज सेवी
*अमर लाल मंदिर ट्रस्ट रथ खाना, पवनपुरी,धोबी तलाई, सिंधी सेंट्रल पंचायत , संत कंवर राम मंदिर, प्यारेलाल धर्मशाला, संयोजक मान सिंह मामनानी,महानगर अध्यक्ष किशन सदरंगानी,टीकम पारवानी, हसानंद मंगवानी,किशोर मोतियानी,दीनदयाल नंदा,सतीश रिझवानी,महेश खेसवानी, अनिल डेंबला, किशोर मोतियानी,हंसराज मूलचंदानी,घनश्याम सदारंगानी,प्रीतम हरवानी*

Author