Trending Now




श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,अपनी मांगों के लिए न्याय चाहिए के तहत राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ (पंजि) जयपुर जिला ब्लाॅक शाखा श्री डूंगरगढ़ जिला बीकानेर के ब्लाॅक अध्यक्ष सुदर्शन महियाॅ ब्लाॅक मंत्री रामसिंह मीणा एंव जिला प्रतिनिध मनोज सिसोदिया द्वारा बताया गया की आज दिनांक 29.08.2022 को राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ(पंजी.) जयपुर के प्रान्तीय आहवान पर वादा खिलाफी आक्रोश आंदोलन नया नही न्याय चाहिए के तहत पिछले 4 अगस्त से चल रहे आन्दोलन में महत्वपूर्ण पड़ाव मे ब्लाॅक श्री डूंगरगढ़ के समस्त ग्राम विकास अधिकारीयों ने चल रहे पांचवे दिन में श्रीमान विकास अधिकारी को सामूहिक अवकाश लेकर पंचायत समिति प्रांगण में धरना दिया। पांचवे दिन में पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ में चल रहे धरना स्थल पर प्रभारी मंत्री लाल चंद कटारिया पहुंचे और ग्राम विकास अधिकारियों के द्वारा अपना मांगपत्र एवं ज्ञापन प्रभारी मंत्री को दिया गया एवं मांगों को पढ़ कर सुनाया गया और प्रभारी मंत्री द्वारा आश्वासन दिया की आप की जायज मांगों को राज्य सरकार को पहुंचाया जायेगा सम्मत मांग आप की जायज है। और मांगे को जल्द से जल्द मनवाने के लिए पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा के समक्ष रखने का वादा किया है। पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ के प्रधान प्रतिनिधि केशरा राम गोदारा प्रभारी मंत्री के साथ उपस्थित रहे प्रधान प्रतिनिधि द्वारा भी ग्राम विकास अधिकारियों को नैतिक समर्थन देने का भी वादा किया गया है।

विदित है कि राजस्थान के समस्त ग्राम विकास अधिकारी 4 अगस्त से दिनांक 11.12.2021 को माननीय मंत्री पंचायतीराज व विभाग के आला अधिकारीयों के साथ लिखित समझौता होने के बावजूद भी समझौता लागू नही किया जा रहा है। इस कारण ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग में रोष व्याप्त है इस कारण संगठन अनवरत आंदोलनरत है। इससे ग्राम स्तर पर समस्त प्रकार के कार्य ठप्प हो गये है तथा ऐसे में सरकार के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम ग्रामीण ओलंपिक पर भी संकट मंडरा गया है। क्योंकि ग्राम विकास अधिकारियों व सरपंचो के सहयोग के बिना ग्रामीण आंलंपिक का आयोजन संफलतम संपादित किया जाना संभव प्रतीत नहीं होता।
इस अवसर पर ब्लाॅक श्री डूंगरगढ़ के समस्त ग्राम विकास अधिकारी ब्लैक कपडो पर धरना स्थल पर उपस्थिति रहे विरोध प्रदर्शन किया जिसमें अध्यक्ष सुदर्शन महिया मंत्री रामसिंह मीणा जिला प्रतिनिध मनोज सिसोदिया कोषाध्यक्ष भीवाराम मेघवाल आदि समस्त ग्राम विकास अधिकारी रहे।

Author