Trending Now

­

बीकानेर, पंच गौड़ विप्र महासभा पुष्कर के द्विवार्षिक चुनाव पुष्कर के गुरुकुल भवन में संपन्न हुए। बीकानेर निवासी कैलाश चंद्र शर्मा अध्यक्ष निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी डा. जगदीश प्रसाद शर्मा के अनुसार चुनाव में कैलाश शर्मा को 843 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी डेगाना निवासी सुनील शर्मा को 723 मत मिले। अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद कैलाश चंद्र शर्मा यहां बीकानेर पहुंचे। जिनका नरसिंह सेवा समिति की ओर से स्वागत-अभिनंदन किया गया। समिति के कोषाध्यक्ष बिरजू तिवाड़ी ने बताया कि इस अवसर पर कैलाश चंद्र शर्मा का स्वागत-माल्यार्पण करने वालों में अध्यक्ष धनराज तिवारी, शांतिलाल, नवरत्न, बुलाकी, भगवान, परमेश्वर, संजय, पिंटू, विनोद, राजेंद्र, आनंद, सुंदरलाल जी, ओमजी, शिवजी, मनोज, रामकिशोर, सूरज, भीम, अनिल जेपी, सचिन, अशोक, आदित्य सहित अनेक शामिल थे।

Author