बीकानेर,पब्लिक पार्क स्थित कचहरी परिसर उप डाकघर के जर्जर भवन का सांसद निधि के 15 लाख रु से होगा पुनरुद्वार,केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री – भारत सरकार माननीय अर्जुनराम मेघवाल ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से 15,00,000 रू डाकघर हेतु जारी किये
बार ऐसोसिएशन अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह राठौड़ ने सांसद निधि स्वीकृति हेतु अधिवक्ता समुदाय की और से कार्यकारणी पदाधिकारी एडवोकेट सचिव भंवर लाल बिश्नोई, उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रहलाद जाखड़, एडवोकेट रवि भाटी, एडवोकेट रूपेन्द्र सिंह राठौड़, एडवोकेट
सलावत खांन, एडवोकेट
फुलचंद चौधरी, मीडिया सचिव अनिल सोनी, एडवोकेट उमेश जांगिड, एडवोकेट विजय पाल सिंह शेखावत, डॉ. अशोक भाटी, राजेंद्र नायक, नेमगिरी गुसाई ने आभार जताया