Trending Now










बीकानेर,रविवार शाम बीकानेर लालजी होटल के सामने नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम हॉल में कभी अलविदा ना कहना 2024 गीत संगीत का कार्यक्रम यह शाम मस्तानी म्यूजिकल ग्रुप,जयपुर की ओर से रखा गया है।

कार्यक्रम के प्रायोजक एवं संस्था के संरक्षक संगीत कला प्रेमी सुनील दत्त नागल ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि जयपुर से संस्था के गणेश सुथार संस्थापक व‌ सतीश शर्मा अध्यक्ष ,पूर्व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकिशोर सोलंकी, बीजेपी बीकानेर शहर अध्यक्ष विजय आचार्य, बैंक कर्मचारी नेता वाईके योगी ( शर्मा), डिप्टी डायरेक्टर टूरिज्म अनिल राठौड़,ऊन व्यवसायी एवं भजन कलाकार नारायण बिहाणी, पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, पूर्व पार्षद डॉ मीना आसोपा, समाजसेवी सुशील यादव, भाजपा नेता अनिल पाहुजा, देशनोक बीजेपी नेता शांति देवी चौहान, पूर्व आयकर अधिकारी शिवाजी आहूजा,महेंद्र सिंह ,व ऐडवोकेट भवानी सिंह तंवर, भरत प्रकाश श्रीमाली व के के आहूजा ,जितेंद्र व्यास और कार्यक्रम के विशेष मेहमान व्यवसायी रामरतन धारणिया होंगे।
इस अवसर पर अजमेर से सतीश वर्मा व बीकानेर के जाने-माने मानें कलाकार नारायण बिहाणी, मेघराज नागल, कैलाश खरखोदिया, राजेन्द्र बोथरा, रामकिशोर यादव, हेमंत पुरोहित, कमलकांत सोनी, रवि भल्ला,इं. राजेश सांखला, सुनील दत्त नागल,संजय गोस्वामी, हैप्पी सिंह, संजय मोदी, दिनेश दिवाकर,विशाल आचार्य एवं जयपुर आये कलाकार कार्यक्रम में सदाबहार फिल्मों गीतों की प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन एंकर विक्की सैनी बॉस करेंगी। कार्यक्रम में माइक सिस्टम शाहिद अहमद भिश्ती का होगा।

Author