Trending Now


बीकानेर,अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस के मौके पर राजकीय विद्यालय कालवास में न्याय सभी के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल सदस्य श्रेयांस बैद ने कहा कि हमारे द्वारा लगाया जा रहा 1550 वां विधिक जागरूकता शिविर 17 जुलाई को लगा रहा हूं और आज विश्व न्याय दिवस है वैश्विक स्तर पर मनाए जा रहे इस दिन का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय न्याय के महत्व को बढ़ावा देना और पीड़ितों के अधिकारों की रक्षा करना है खासकर इसका उद्देश्य नरसंहार, युद्ध अपराध, मानवता के खिलाफ अपराध और आक्रामकता जैसे गंभीर अंतरराष्ट्रीय अपराधों की सुनवाई और दोषियों को सजा देना है हमें ये विश्वाश दिलाता है की न्यायिक व्यवस्था सबके लिए एक समान है और कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस हमें एक न्यायपूर्ण, शांतिपूर्ण और सुरक्षित विश्व के निर्माण की प्रेरणा देता है इस दौरान छात्र छात्राओं को नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई गई।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालवास प्रधानाध्यापक रामकुमार ज्याणी, खुमाणा राम सारण,दीपिका सांखला, मीनू जैन, मनजिंदर कौर, ललिता,मीरा उपस्थित रहे।

Author