Trending Now

बीकानेर,आज अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बीकानेर संस्थान के कनिष्ठ अनुदेशक प्रवीण आचार्य को एकीकृत का अध्यक्ष नियुक्त किया गया इस अवसर पर एकीकृत महासंघ के तकनीकी प्रदेशाध्यक्ष रमेश उपाध्याय ने आचार्य को शपथ दिलाते हुए अध्यक्ष की घोषणा की संभाग के नेता सुरेन्द्र फ़ौजी ने अध्यक्ष पद पर शपथ दिलाते हुए कहा कि कर्मचारी साथियों आपके हक की लड़ाई में आपका पूर्ण सहयोग देंगे प्रदेश उपाध्यक्ष भंवरपुरोहित ने प्रवीण आचार्य से कहा कि सात दिन में कार्यकारणी बनाकर के महासंघ को देंवे साथ ही अपना माँग पत्र भी बनावे जिलाध्यक्ष रामकुमार पुरोहित ने इनका आदेश जारी करते हुए संगठन का विस्तार किया। अनुदेशक अधिकारियों सहित,संस्थान के कर्मचारी

अनवर अली
मनोज कुमार
राजेंद्र कुमार
सुरेंद्र किलानिया
राधा किशन पवार
सौरभ दाधीच
अविनाश गहलोत
नरेश कुमार
ईशान आत्रेय
मूल सिंह
रघुवीर सिह
अशोक कुमार
पवन कंबोज
इमिलाल
विकाश रामावत
केशव जोशी
उपस्थितरहे।
रमेश उपाध्याय तकनीकीप्रदेशाध्क्ष एकीकृत महासंघ

Author