महाजन। विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने शेरपुरा सरपंच व अन्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने ,धक्का मुक्की करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया।
महाजन थाने से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता कालूराम प्रजापत ने शेरपुरा सरपंच अमराराम सियाग सहित पांच छः अन्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने, दुर्व्यवहार करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। कनिष्ठ अभियंता कालूराम ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि शेरपुरा सरपंच अमराराम सियाग गत चार-पांच दिन पूर्व शेरपुरा के विद्युत विभाग के जीएसएस में अनाधिकृत रूप से घुसकर षडयंत्र पूर्वक विद्युत सप्लाई बंद कर दी ।और कनिष्ठ अभियंता को फोन करके जीएसएस आने को कहा। कनिष्ठ अभियंता द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत करवाकर शेरपुरा जीएसएस पहुंचा । जहां पर सरपंच अमरा राम सियाग के साथ कुछ चार पांच अन्य लोगों उनके साथ उलझने लगे। मगर कनिष्ठ अभियंता उनकी बातें सुनकर वहां से निकल गया। कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि सरपंच अमराराम सियाग आदतन विद्युत चोर है। जिसको लेकर पूर्व में भी दो बार कार्यवाही हो चुकी हैं । जिसके कारण विधुत विभाग से रंजिश रखता है । कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि आरोपियों ने कई बार एसीबी व एससी एसटी के मामले में फंसाने की धमकी दे चुका है । 5 जनवरी को शेरपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांव के संग के फॉलोअप शिविर में विद्युत विभाग के लिए अलग कमरा तय किया गया। जहां पर उनके साथ मारपीट करने का भी प्लान बनाया गया । कनिष्ठ अभियंता उपखंड अधिकारी से बातचीत कर कमरे में गए तो सरपंच अपने परिवार के सदस्यों के साथ धमकी दी और जीएसएस में आकर दिखाने को कहा । इस दरमियान राजकुमार ने कनिष्ठ अभियंता की कॉलर पकड़ी। जिसको लेकर उसके हाथ में दस्तावेज गिर गए। कनिष्ठ अभियंता मौका पाकर वहां से भागने की कोशिश की तो उसके पीछे जाकर उसे सरकारी गाड़ी में बैठने नहीं दिया व अपमानजनक गालियां देने लगे। जैसे तैसे साथी कर्मचारी नंदलाल की गाड़ी में वहां से निकल गए । कनिष्ठ अभियंता ने आरोपी गण किसनाराम ,रामेश्वर लाल, राजकुमार, राकेश ,ओमप्रकाश व बेगगर के खिलाफ सरकारी कार्यालय में अनाधिकृत रूप से घुसकर षडयंत्र पूर्वक विद्युत सप्लाई बाधित करने व राजकीय कार्य में बाधा डालने ,जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।