Trending Now

 

बीकानेर,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश बजट न्यायिक क्षेत्र में कार्य करने वाले वकीलों सहित न्यायपालिका के लिए अछूता रहा है। बजट को लेकर बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष विवेक शर्मा ने अपनी राय रखते हुए इस बजट को सामान्य बताते हुए कहा है कि इस बजट में बीकानेर जो कि उन के लिए विख्यायक्त है,की अनदेखी की गई है वहीं बीकानेर जो कि सिरेमिक्स का हब है,की भी अनदेखी की गई है। हालांकि बजट में व्यापारी वर्ग को टैक्स में छूट देना अच्छा कदम है मगर राजस्थान को कुछ खास स्थान नहीं दिया गया है। यदि बजट में बीकानेर में रेलवे सेवाओं के विस्तार की बात करे तो उसमें भी बीकानेर अछूता ही रहा है क्योंकि वंदे भारत ट्रेन का इंतजार बीकानेर की जनता कर रही थी मगर ये सौगाद नहीं मिल पाई। यदि बजट में न्यायपालिका की बात करे तो बीकानेर में हाइकोर्ट की बैंच की बात नहीं की गई है और ना ही वकीलों के कल्याण के लिए कोई कदम उठाए गए हैं।आज का बजट कारपोरेट घरानों के मुनाफों को बढाने वाला बजट है। इसलिए यह बजट प्रदेश के वकीलों के हित वाला नहीं है।

Author