
बीकानेर,जिले में खाजूवाला के न्यायिक मजिस्ट्रेट साक्षी भांभू ने एक आदेश जारी कर पूगल में थानेदार रहे चार थाना अधिकारियों के गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि अलग अलग प्रकरणों में अंतिम गवाह के रूप में न्यायालय में उपस्थित नहीं होने के चलते उनके खिलाफ गिरफ्तारी आदेश निकाले गये है। बीकानेर एसपी कावेंद्र सिंह सागर को कोर्ट ने आदेश भेजे है। इनमें पूगल थाना के तत्कालीन सीआई रहे भूपेंद्र कुमार सोनी, जगदीश बोहरा, बनवारी लाल व जगदीश प्रसाद शामिल है। अरेस्ट वारट जारी में सीआईभूपेंद्र सोनी को 7 अप्रेल, जगदीश प्रसाद बोहरा को 9 अप्रेल, बनवारीलाल को 9 अप्रेल व जगदीश प्रसाद को कल ही 29 मार्च को कोर्ट में पेश करने के दिए आदेश दिए। आदेशों में कोर्ट ने लिखा है कि राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के तहत गवाह के अभाव में प्रकरणों के निस्तारण में अनावश्यक से हो रहे विलंब के कारण कोर्ट ने गिरफ्तार कर न्यायालय में हाजिर करने के आदेश दिए है।