
बीकानेर, राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण जोशी 14 जुलाई 2025 से जयपुर में आमरण अनशन पर हैं तथा उनके साथ बृजेश शर्मा पूर्व अध्यक्ष जयपुर जिला संघ आमरण अनशन पर बैठे है उन्होंने अनशन पर राज्य सरकार द्वारा सुनवाई नहीं होने के कारण दिनांक 18 जुलाई 2025 को पूरे प्रदेश में सामूहिक अवकाश की घोषणा की जिसकी अक्षरत प्रत्येक जिले में पालन की जा रही है इसी क्रम में न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा बीकानेर के भी वह अध्यक्ष हैं उनके आह्वान पर बीकानेर में भी समस्त कर्मचारी लगातार संघर्ष कर रहे हैं आज सामुहिक अवकाश संघर्ष का चौथा दिन है और इसी क्रम में प्रत्येक न्यायिक कर्मचारी पूरे जोश के साथ राज्य सरकार की हठ धर्मिता के कारण सामूहिक धरनेपर बैठे हुए है, आज सभी कर्मचारियों ने राज्य सरकार की हठधार्मिता के विरुद्ध सद्बुद्धि यज्ञ पंडित रामानुज की टीम ने जिसमें रोहित, मोहित, मनीष, रमाकांत, राधाकिशन, नमामि शंकर, रजत ओझा, विकास सोलंकी, नारायण दास रंगा और देवेंद्र मेड़तिया प्रांतीय प्रतिनिधिगण के साथ अश्विनी, नंदकिशोर व्यास, अनवर, राजेश बिश्नोई, विजय चोमल प्रमोद मोदी महेश व्यास राजाराम बिश्नोई इत्यादि शामिल रहे। सुरेंद्र नारायण जोशी ने कैडर पुनर्गठन के मामले में यह सामूहिक अवकाश का निर्णय लिया और उसके संदर्भ में राज्य सरकार को ज्ञापन भी दिया जा चुका है राज्य सरकार ने हठ पकड़ रखी है और वह यह आदेश कर नहीं रही है जो कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना है। इस कारण प्रदेश के समस्त जिलों में न्यायिक कर्मचारी संघर्ष करने और सामूहिक अवकाश पर जाने पर मजबूर हैं आज बीकानेर जिले में सभा अध्यक्ष जहांगीर हुसैन तंवर व पंडित रामानुज सारस्वत की टीम ने सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन जो राज्य सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया साथ ही आज प्रदेश के पूर्व संयोजक गिरिराज बिस्सा पूर्व सेक्रेटरी रामकुमार हर्ष ने कर्मचारियों में जोश का उद्बोधन किया और प्रत्येक कर्मचारी इस आहुति में बलिदान देने के लिए तत्पर है और यहां जो पंडाल लगा हुआ है वह खचाखच कर्मचारी से भरा है और इसके साथ और कर्मचारी नवनीत जोशी शंकर लाल व्यास ख्वाजा आरिफ सौरभ व्यास तथा महिला कर्मी माधुरी आचार्य अभिलाषा आचार्य तपस्या शर्मा रश्मि रुखसाना बानो आदि शामिल रहे।