
श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ स्थानीय न्यायालय परिसर में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया गया। बार एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी पुखराज तेजी एडवोकेट ने बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम में माननीय न्यायाधीश सहित सभी अधिवक्ता गण कर्मचारी उपस्थित रहे ।जिसमे माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश *जयपाल ज्याणी,* वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवम अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट *हर्ष कुमार जी* , अपर लोक अभियोजक *गोपीराम जानू* ,बार अध्यक्ष *सत्यनारायण प्रजापत* , बार के वरिष्ठ अधिवक्ता बाबूलाल दर्जी , पूनमचंद मारू, ललित कुमार मारू ,पूर्व सचिव गणेशाराम मेघवाल ओमप्रकाश मेघवाल, राधेश्याम दर्जी ,किशन स्वामी ,साजिद खान ,लेखराम चौधरी बार सचिव ओमप्रकाश मोहरा व कोर्ट के कर्मचारीगण मौजूद रहे ।पौधों को गोद ले कर एक-एक पौधे को सरक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गयी। वृक्ष ही जीवन है। पर्यावरण संरक्षण की पहल करने पर अन्य जनों को भी प्रेरणा मिलती है। अन्य उपस्थित जनों के इस नेक कार्य को करने पर प्रसन्नता व्यक्त की।