बीकानेर,बार एसोसिएशन बीकानेर एवं जिला न्यायालय बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय टी 20 मैत्री मैच शार्दूल क्लब बीकानेर में रविवार को खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यायिक अधिकारी – कर्मचारी इलेवन ने 20 ओवर में 163 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में बार एसोसिएशन इलेवन की टीम ने आखिरी ओवर में चौका लगाकर मैच अपने नाम कर लिया। बार एसोसिएशन बीकानेर के मीडिया सचिव अनिल सोनी ने बताया कि
मैच में बेहतरीन 60 रन की पारी खेलने पर न्यायिक कर्मचारी जितेंद्र मैन ऑफ द मैच बने लेकिन वो अपनी टीम को जीत का तिलक नहीं लगा पाए। न्यायाधीश टीम की ओर से ओपनिंग करने उतरे कप्तान लोकेंद्र सिंह शेखावत मैच की पहली गेंद पर विकास आचार्य को अपना विकेट थमा बैठे वही आरजेएस अभिषेक गुप्ता ने संघर्ष करते हुए 22 रन की जुझारू पारी खेली व शुभम ने 22,मनीष रंगा ने 29 रन की पारी खेली। आरजेएस अभिषेक गुप्ता को संजय खान ने आउट किया। जवाबी पारी खेलते हुए बार एसोसिएशन के विकाश ने 29,मोहसिन ने 28,वेदप्रकाश ने 40 और निखिल भारद्वाज ने 35 रन की पारी खेली। बार एसोसिएशन की कप्तानी मदन राजपुरोहित ने की।
वहीं मैच जीतने पर विजेता टीम को जिला न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना, बार अध्यक्ष विवेक शर्मा, बार काउंसिल सदस्य कुलदीप शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामरतन गोदारा,सचिव विजयपाल बिश्नोई, प्रमोद खन्ना,मुमताज भाटी, रणधीर सिंह राठौड़, मीडिया प्रभारी लालचंद सुथार ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। आज के मैच में अंपायरिंग और बेस्ट मीडिया कवरेज के लिए हितेश छंगाणी और बार के मीडिया सचिव अनिल सोनी एडवोकेट को जिला न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला न्यायधीश अतुल कुमार सक्सेना ने कहा कि बार और बैंच के बीच इस तरह के मैत्री मैचों के आयोजन से दोनों तरफ मैत्री पूर्ण संबंध बने रहते हैं। विवेक शर्मा ने कहा कि बीकानेर में पहली बार बार और बैंच के बीच क्रिकेट मैच खेला गया है जिसकी चर्चा पूरे न्यायिक जगत में की जा रही है। इस दौरान महिला न्यायिक अधिकारी वमिता सिंह एडीजे 1,रैना शर्मा महिला उत्पीड़न,रेणु सिंघला एडीजे 7,मांडवी राजवी, सीजेएम रमेश कुमार,
पल्लवी चौधरी आरजेएस,
विकास कालेर विशेष न्यायाधीश एससीएसटी,अजित सिंह एसजीएम, प्रोटोकॉल अधिकारी प्रकाश चंद्र मोदी सहित सभी न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे