Trending Now

बीकानेर। प्रयास को प्रोत्साहन मिले तो निश्चित सफलता मिलती है। इसी उद्देश्य नवभारत न्यूज को पूरित करते हुए जेएससी विद्यार्थियों के प्रयास को प्रोत्साहन देकर उन्हें सफल बनाता है। गंगाशहर में नोखा रोड व्यापार नगर ए ब्लॉक स्थित जेएससी एकेडमी में 13 फरवरी 2025 को सायं 5:30 बजे वार्षिक समारोह का आयोजन होने जा रहा है। जेएससी के डायरेक्टर जीत सर ने बताया कि 13 फरवरी गुरुवार को होने जा रहे इस भव्य आयोजन में 150 से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा तथा 95 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाएगा। शाला की प्रिंसिपल शैफाली सोलंकी ने बताया कि हजारों लोगों की उपस्थिति में 22 से अधिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां विद्यार्थियों द्वारा दी जाएगी। प्रिंसिपल शैफाली ने बताया कि लोक संस्कृति के साथ ही पर्यावरण संरक्षण व यातायात नियमों से संबंधित नाटक व नृत्यों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों व राजनैतिक हस्तियों के हाथों से विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

तीन विद्यार्थियों को मिल रही स्कूटी

जीत सर ने बताया कि जेएससी एकेडमी द्वारा 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्कूटी प्रदान की जाती है। इसी सन्दर्भ में सत्र 2023-24 की 12 वी बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली नेहा शर्मा, 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले मनसुख प्रजापत और 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले राजवीर कच्छावा को इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान की जाएगी। जीत सर ने बताया कि 2017 में जेएससी की स्थापना की गई थी और हजारों विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के सूत्र प्रदान किए गए। इंस्टीट्यटी में एनटीएसी ओलम्पियाड नीट और जेईई की तैयारी करवाई जाती है।

Author