Trending Now

 

बीकानेर,कहते हैं कि अगर कोई काम समर्पित भाव से किया जाए तो एक दिन सफलता जरूर मिलती है, पिछले 4 वर्षों से निरंतर सामाजिक सेवा में JPL टीम कार्य कर रही है| जहां रोजमर्रा की जिंदगी से लोगों को समय नहीं मिलता, वहीं कस्बे के कुछ युवा मिलकर अपना प्रयास करके मानव सेवा,पशु पक्षी की सेवा,एवं विभिन्न प्रकार की सामाजिक सेवा में चार सालों से अपनी सेवाएं लगातार दे रहे है, इसी क्रम में पिछले 37 दिनों से लगातार कड़ाके की ठंड में गली- गली पशु पक्षियों की सेवा के लिए गुड़,हरी सब्जियां, दूध बिस्किट इत्यादि दी जा रही है, लगभग प्रतिदिन 3 से 4 क्विंटल सब्जियां एवं लगभग 10 से 15 कार्यकर्ता प्रतिदिन अपनी सेवाएं दे रहे हैं

इसी सेवा कार्य से प्रभावित होकर कुछ लोगों का विशेष सहयोग रहा विनीता मालू ,विक्की मीणा, मनीष बोथरा, श्याम मूंदड़ा,राकेश राठी, सीताराम रामावतार पवन मूंदड़ा,शिवरतन सारस्वा ,रूपेश प्रजापत,KP मूंदड़ा, कैलाश सारस्वत,अर्जुन प्रजापत,सुरेश भादानी,इंद्रजी तापड़िया,कोमल एजेंसी ,राजकुमार जांगिड़,पूनमचंद मालू, नारायण मोदी एवं गुप्त सहयोगी|
जैसा कि हर कार्य सहयोग से पूरा होता है आप भी जुड़ सकते हैं इस सहयोग कार्य में।
सहयोग के लिए संपर्क करे।

 

Author