Trending Now












बीकानेर,बीकानेर से प्रकाशित समाचार पत्र वर्तमान के संस्थापक स्व मांगीलाल माथुर की 32 पुण्यतिथि पर मंगलवार को पत्रकारों ने एक श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन कर उन्हें याद किया। इस मौके पर माथुर के तेलचित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की गई। सभा में बोलते हुए बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भवानीशंकर जोशी ने कहा कि स्व माथुर ने वर्तमान समाचार पत्र के जरिये शासन प्रशासन के सामने जिले की समस्याओं को उठाकर उनके समाधान में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने जीवनपर्यन्त अपने सिद्वान्तों को नहीं छोड़ा। वास्तव में उन्होंने पत्रकारिता के आयाम स्थापित किये। जार अध्यक्ष श्याम मारू ने उनके जीवन से जुड़े स्मरणों को सुनाते हुए कहा कि सीधे सरल व शांत स्वभाव के माथुर ने पत्रकारिता को ही अपने जीवन का मिशन बनाया था। उन्होंने जीवन में संघर्षों के बाद भी समाचार पत्र का नियमित निकालकर सच्चे मायनों में पत्रकारिता को जीवित रखा। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने कहा कि स्व माथुर जैसे पत्रकारों की आज आवश्यकता है। जिन मूल्यों को उन्होंने अपने जीवन में अपनाया,उन्हें आज हमें अपनाने की जरूरत है। ये उन्हें सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। बिस्सा ने माथुर द्वारा स्थापित पत्रकारितों के आयामों को युवा पीढ़ी को सीखने की बात कही। इस अवसर पर प्रेस क्लब के महासचिव कुशाल सिंह मेडतिया,पूर्व महासचिव विक्रम जागरवाल,कोषाध्यक्ष सुमित व्यास,मो अली पठान,धीरज जोशी,कमलकांत शर्मा,अनिल रावत आदि ने भी विचार रखे। इस मौके पर माथुर के पुत्र रासबिहारी ने माथुर के जीवनकाल पर प्रकाश डालते हुए मो अली पठान,श्याम मारू व जयनारायण बिस्सा का सम्मान भी किया।

Author