Trending Now

 

बीकानेर,जयपुर में झालाना स्थित राजस्थान प्रौढ शिक्षा समिति सभागार में नवगठित जर्नलिस्ट फॉर जर्नलिज्म फोरम की दूसरी बैठक में युवा पत्रकारों की सबल देने, पत्रकारिता के एथिक्स की आवाज बुलंद करने, प्रशिक्षण, रोजगार के अवसर मुहैया करवाने पर जोर दिया गया। बैठक पत्रकारिता के गिरते स्तर पर चिंता जताई गई। वहीं फोरम को विस्तार देने के लिए अधिकाधिक वास्तविक पत्रकारों को जोड़ने और युवाओं की मदद करने का सुझाव दिया गया। बैठक में तय किया गया कि अब भविष्य में प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को ही बैठक होगी। वरिष्ठ पत्रकार आनंद जोशी ने सुझाव दिया कि नियमित पत्रकारों को फोरम से जोड़ना चाहिए। वास्तविक पत्रकारों के जुड़ने से ही पत्रकारों की आवाज बुलंद बनेगी और सुधार के लिए दिशा तय हो सकेगी। खासतौर पर युवाओं को इससे जोड़ने की जरूरत बताई। वरिष्ठ गुलाब बत्रा ने फोरम के गठन और उद्देश्यों के बारे में बताया। अगली बार और पत्रकार साथियों को जोड़ने की सलाह दी। अगली बैठक 6 अप्रैल को करने का निश्चय किया गया। आगामी बैठक में विषय विशेषज्ञों के अनुभव शेयर करने तथा बैठक में किसी गेस्ट एक्सपर्ट को बुलाने का भी सुझाव दिया। बैठक के प्रारंभ में गोपाल गुप्ता ने आगामी बैठकों में तत्कालीन विषय वस्तु पर चर्चा तथा पत्रकारिता के उद्देश्यों को स्थापित करने का सुझाव दिया। वरिष्ठ पत्रकार हेम शर्मा ने लोकतंत्र में पत्रकारिता के उद्देश्यपूर्ण भूमिका को तथा एथिक्स का ध्यान रखते हुए मूल्य आधारित पत्रकारिता को बरकरार रखने का सुझाव दिया। उन्होंने प्रोफेशन में गैर पत्रकारों के हावी होने तथा उनके आचरण और व्यवहार पर नजर रखने तथा विसंगतियों को दूर करने का सुझाव दिया। पत्रकार प्रवीण जाखड़ ने नए संगठन से प्रोफेशन में अच्छा काम करने वाले लोगों को जोड़ने का सुझाव दिया ताकि संगठन में एकजुटता रहे और बिखराव से बचा जा सके। जाखड़ ने संगठन के विस्तार में हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाया। युवा पत्रकार अमित शर्मा ने पत्रकारिता के मूल्यों को जिंदा रखने और जिम्मेदार युवाओं को जोड़ने तथा प्रदेश भर में स्किल डेवलपमेंट की आवश्यकता जताई और पत्रकारिता के माध्यम से विसंगतियां पैदा करने वालों पर नजर रखने के लिए हेल्पलाइन स्थापित करने, लेखन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए एक प्लेटफार्म बनाने का भी सुझाव दिया। वरिष्ठ पत्रकार हरिओम शर्मा, अमित शर्मा व प्रकाश श्रीवास्तव आदि ने भी अपने अपने सुझाव दिए। बैठक में करीब डेढ़ दर्जन पत्रकार साथी उपस्थित हुए।

Author