Trending Now




अनूपगढ शहर के 16 पत्रकारों को 6 वर्ष पहले राज्य सरकार द्वारा भूखंड आवंटित किए गए थे जिनके पट्टे जारी करने की मांग को लेकर पत्रकारों का आमरण अनशन एवं धरना सोमवार को जारी रहा। पत्रकारों का 2 मई से धरना एवं 4 मई से शुरू हुआ आमरण अनशन जारी रहा। इस अवसर पर पत्रकार डीपी शर्मा, कमल चुघ व उदय कंकर के अलावा समाजसेवी शमशेर सिंह आमरण अनशन पर तथा अन्य पत्रकार धरने पर बैठे। नगरपालिका की हठधर्मिता के खिलाफ पत्रकारों की पत्नियां एवं उनके बच्चे भी धरने पर बैठे। धरना स्थल पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं गंगानगर जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा ने पहुंचकर पत्रकारों से चर्चा की। सोमवार को पत्रकारों ने आवासीय भूखंडो की लीज डीड जारी कर पट्टे जारी करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री तथा स्वायत शासन विभाग के नाम उपखंड अधिकारी के माफर्ट ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर धरने के समर्थन में नारी शक्ति चन्द्रकला सारस्वत, सुनीता कंकर, कुम्हार महासभा महिला मौर्चा की प्रदेशाध्यक्ष माया प्रजापति, प्रिया शर्मा, पुष्पा शर्मा, रीतू चुघ, किरण शर्मा इत्यादि महिलए बैठी।

Author