Trending Now

बीकानेर,बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकार और बीकानेर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष उमाशंकर व्यास के बड़े भाई शिवप्रकाश व्यास का शनिवार को निधन हो गया। वे 53 वर्ष के थे। लिवर संबंधित गंभीर समस्या के कारण उन्हें शुक्रवार को जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

शिवप्रकाश व्यास के निधन से परिवार और परिचितों में गहरा शोक व्याप्त है। उनके अंतिम संस्कार में पुत्र भवेश व्यास ने मुखाग्नि दी। वे अपने पीछे पत्नी सुनीता व्यास, पुत्र भवेश व्यास और पुत्री वंदना व्यास को छोड़ गए हैं।

उमाशंकर व्यास बीकानेर में लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में भी योगदान देते है।

परिवार के अन्य सदस्यों और बीकानेर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है तथा शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

Author