Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, वरिष्ठ पत्रकार श्याम नारायण रंगा की पत्नी राजकुमारी रंगा (43) का गुरुवार देर रात निधन हो गया। वो लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं। शुक्रवार सुबह चतोलाई श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। राजकुमारी के तीये की बैठक शनिवार सुबह 7 बजे से 8 बजे तक नत्थूसर गेट के बाहर चौपटे पर रखी गई है। वहीं नियमित बैठक शाम 4:30 से 6 बजे तक पुष्करणा स्टेडियम के पास रंगा के आवास पर रखी गई है। विदित रहे कि राजकुमारी रंगा के दो पुत्रियां हैं।

Author