
बीकानेर। आज दिनांक 19 जून को बिटियू सविंदा कर्मी के कर्मचारियों ने अपनी समस्या को लेकर महासचिव कांग्रेस आनंद जोशी का घेराव किया और मांग पत्र सौंपा जोशी ने उनको भरोसा दिलाया की वो उनकी मांग ओर आवाज को मुख्यमत्री ओर मंत्री तक पहुंचाकर तत्काल निविदा जारी करवाएंगे ओर मानदेय बढ़ाने का कार्य करेंगे.