बीकानेर,संपूर्ण राजस्थान में गोचर, ओरण,आगोर,जोहड़, पायतान, मंदिर माफी, डोली की भूमि, शामलात भूमि आदि के संरक्षण, संवर्धन क्षेत्र में कार्य करने वाले संस्थाओं, व्यक्तियों, गो सेवी संगठन, की एक संयुक्त बैठक का आयोजन माननीय पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के नेतृत्व,वह संतो के पावन सानिध्य में दिनांक 11 जून 2023 वार रविवार प्रातः 10:00 को स्थानीय माखन भोग उत्सव कुंज पुगल फाटा बीकानेर में आयोजित की जाएगी।
इस अति महत्वपूर्ण बैठक के लिए आज कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई इस महती आयोजन का संयोजक सरे नथानिया गोचर के देवकिशन चांडक व राजेंद्र सिंह किंल्चु होंगे। इस बैठक मैं समन्वयक रूप में गौ ग्राम सेवा संघ राजस्थान के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सूरजमाल सिंह नीमराना, सह समन्वयक के रूप में निर्मल कुमार बरडिया, इस बैठक का संपादन करेंगे। इस बैठक की संचालन समिति में बीकानेर गोचर आंदोलन के प्रताप सिंह कुसुमदेसर, अंशुमान सिंह भाटी, गंगाशहर गोचर से श्री बंसी लाल जी तवंर, झवर गहलोत, रहेंगे। वह प्रचार प्रसार का प्रभार भीनासर गोचर से श्री कैलाश सोलंकी, सूरज प्रकाश राव,एड.जलज सिंह, चांदवीरसिंह, शिव गहलोत, को दिया गया। बीकानेर की गोशालाओ से चर्चा के लिए, बीकानेर गोशाला संघ के निरंजन सोनी, महेंद्र सिंह लखासर, प्रेम सिंह घुमान्दा को कार्य सौंपा गया,गोचर के लिए संघर्ष करने वाली श्री सुरभि गो अभयारण्य समिति के पार्षद अनूप गहलोत, अश्विनी वरैनीया, मनोज कुमार सेवक को कार्य सौंपा गया।
आज की बैठक में भीनासर गोचर के बंसीलाल तंवर, पत्रकार हेम शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता महावीर रांका, पूर्व पार्षद राजेंद्र शर्मा, मूलचंद श्यामसुखा, विष्णु जोशी, भंवर सिंह, रणवीर सिंह रावतसर, मनोहर सिंह जालनियासर,आदि ने भाग लिया।
आज की बैठक में माननीय देवी सिंह जी भाटी ने कहा कि इस बैठक से पूरे राजस्थान में गोचर के आंदोलन का शंखनाद होगा और एक सशक्त संगठन का निर्माण कर पूरे राजस्थान में गोचर आंदोलन का संचालन किया जाएगा।
आज की बैठक में संगठन के कैलाश सोलंकी ने कहा कि इस 11 जून की बैठक के लिए पूरे राजस्थान में गोचर,ओरण आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक का आयोजन रविवार को शाम 7:00 बजे किया जाएगा।
इस अवसर पर सूरजमालसिंह नीमराना ने बताया कि यह बैठक राजस्थान के गोचर से जुड़े संतो के पावन सानिध्य में आयोजित की जा रही है। इस बैठक में गोचर आंदोलन के लिए अलग-अलग प्रकल्प का गठन किया जाएगा, जैसे गोचर विकास प्रकोष्ठ, गौचर कानूनी सहायता प्रकोष्ठ, गोचर आंदोलन प्रकोष्ठ, गोचर भूमि सुरक्षा प्रकोष्ठ, गौचर ओरण सहायता प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा।