Trending Now












बीकानेर,निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान के संयुक्त निदेशक मलेरिया नियंत्रण एवं मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के राज्य नोडल अधिकारी डॉ मुस्ताक खान बीकानेर जिले के दो दिवसीय सघन दौरे पर रहे। इन दो दिनों में डॉ खान ने 7 अस्पतालों का निरीक्षण किया और तीन महत्वपूर्ण बैठके कर स्वास्थ्य महकमे के आला अधिकारियों से लेकर फील्ड स्तर के कार्यकर्ताओं को मच्छर जनित बीमारियों, लू ताप घात व अन्य मौसमी बीमारियों के पुख्ता नियंत्रण हेतु हाई अलर्ट किया। दो दिवसीय दौरे में उन्होंने उप जिला अस्पताल कोलायत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजनेर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयमलसर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीधर व्यास नगर, यूपीएचसी न 4 तथा यूपीएचसी नंबर 7 जाकर वहां मच्छरों की रोकथाम तथा मौसमी बीमारियों के नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों का मूल्यांकन किया। वहां मौजूद स्टाफ से बीमारियों से संबंधित अध्यतन जानकारी ली। उन्होंने गंबूशिया मछली की हैचरी, टेमीफोस, छिड़काव हेतु एमएलओ, बीटीआई, पायरेथ्रम की उपलब्धता, कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण, अब तक आए पॉजिटिव केस, चुनौतियां व कमियों की गहन पड़ताल की तथा सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने लू तापघात, मच्छर जनित, दूषित भोजन जनित व दूषित जल जनित बीमारियों की पृथक पृथक समीक्षा की। निशुल्क जांच योजना अंतर्गत उपलब्ध जांचो व प्रगति का मूल्यांकन भी किया। निरीक्षण के दौरान एनवीबीडीसीपी कार्यक्रम के राज्य समन्वयक  चैनरूप सोनी, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता व एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़ मौजूद रहे।

बुधवार को डॉ खान ने स्वास्थ्य भवन सभागार में संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन डॉ देवेंद्र चौधरी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहित सिंह तंवर की मौजूदगी में बीकानेर शहरी क्षेत्र के समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अधिकारियों तथा हेल्थ सुपरवाइजर्स के साथ मौसमी बीमारियों के नियंत्रण संबंधी समीक्षा बैठक ली। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को दुरुस्त करने, आने वाले समय में जल जनित, दूषित भोजन जनित बीमारियों के नियंत्रण की कार्य योजना अनुसार रोकथाम के निर्देश दिए। बीच-बीच में हो रही बारिश के कारण डेंगू मलेरिया के प्रसार को रोकने के लिए उच्चतम मानकों अनुसार एंटी लारवा गतिविधियों को हर गली मोहल्ले तक आयोजित करने के निर्देश डॉ खान ने दिए। इस अवसर पर बीकानेर शहरी प्रभारी डॉ रमेश गुप्ता, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक नेहा शेखावत, डॉ एम ए दाऊदी, डॉ मुकेश जनागल, डॉ रेखा रस्तोगी, डॉक्टर बेनजीर अली, डॉ जिब्रान आदि मौजूद रहे।
इस से पूर्व मंगलवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की उप प्राचार्या डॉ रेखा आचार्य के साथ बैठक कर मौसमी बीमारियों की सर्विलेंस, डेटा, जांच सुविधा तथा मेडिसिन विभाग में उपचार की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। स्थानीय टीबी क्लीनिक सभागार में समस्त ब्लॉक सीएमओ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा, डॉ अभिषेक बिनानी, डॉ गौतम लूनिया भी मौजूद रहे।

Author