Trending Now




बीकानेर,संयुक्त निदेशक बीकानेर जॉन डॉ देवेंद्र चौधरी ने लूणकरणसर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर और हनुमानगढ़ जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पल्लू का औचक निरीक्षण किया। विशेष कर मौसमी बीमारियों मलेरिया डेंगू की रोकथाम को लेकर फील्ड स्तर पर स्टाफ को हाई अलर्ट किया गया। जैतपुर के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी छुट्टी पर थे जबकि शेष स्टाफ उपस्थित मिला। अस्पताल की साफ सफाई को लेकर डॉ चौधरी ने नाराजगी व्यक्त की और तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि चिकित्सा अधिकारी के छुट्टी पर होने पर भी अस्पताल और सेक्टर क्षेत्र की समस्त बीमारी नियंत्रण गतिविधियां सुचारू रूप से जारी रहनी चाहिए। उन्होंने ब्लॉक सीएमओ डॉ विभय तंवर को अस्पताल का समय-समय पर निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिए। डॉ चौधरी ने सभी शत प्रतिशत स्टाफ को यूनिफॉर्म में रहने तथा अस्पताल पर डिलीवरी की संख्या बढ़ाने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम समन्वयक पीसीपीएनडीटी महेंद्र सिंह चारण ने जैतपुर क्षेत्र में जन्म पर लिंगानुपात की मॉनिटरिंग करने तथा मुखबिर योजना व मां वाउचर योजना का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश स्टाफ को दिए। इसी प्रकार संयुक्त निदेशक डॉ चौधरी ने जिला हनुमानगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पल्लू के निरीक्षण के दौरान मौसमी बीमारियों को लेकर अलर्ट किया तथा मां वाउचर योजना का लाभ अधिकाधिक गर्भवतियों को दिलाने हेतु अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में पल्लू अस्पताल द्वारा बेहतरीन कार्य को लेकर डॉ चौधरी ने प्रसन्नता व्यक्त की और अस्पताल आरएमआरएस को हो रही आय का जनहित में नियमानुसार यथोचित उपयोग कर मरीजों को अधिकाधिक सुविधाएं देने के निर्देश भी दिए ।

Author