Trending Now




बीकानेर,भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर आयकर विभाग द्वारा नियमो के विरुद्ध जाकर अखिल भारतीय कांग्रेस के खाते सीज करने के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन के तहत आज बीकानेर शहर और देहात जिला कांग्रेस कमेटी का संयुक्त प्रदर्शन जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में डाक बंगले से पैदल मार्च करते हुए आयकर विभाग के कार्यालय के आगे संपन्न हुआ

संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की इस प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका, और वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित करते हुए इस कृत्य की घोर निंदांकी कांग्रेस जनों से एक स्वर में कहा की इस तरह की कार्यवाही जारी रही खाते पुनः चालू नही किए गए तो गंभीर परिणाम भाजपा को भुगतने पड़ेंगे

इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की कांग्रेस पार्टी कभी तानाशाही से नही घबराई जिस तरीके से नरेंद्र मोदी और अमित शाह कांग्रेस का रथ रोकने के लिए सता का दुरुपयोग करते हुए ओछे हथकंडे अपना रहे है उस से कांग्रेस घबराने वाली नही है जरूरत पड़ी तो हम सड़को पर उग्र प्रदर्शन से नही चूकेंगे

वरिष्ठ नेता डॉ.बुलाकीदास कल्ला ने कहा की ईडी, सीबीआई, और इंकमटेक्स जैसी संवैधानिक संस्थाओं को जिस तरह भाजपा सरकार अपनी बदले की राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रही है वो सही नही है आज तक किसी भी राष्ट्रीय स्तर की पार्टी को चुनाव मैदान से बाहर करने के उद्देश्य से ऐसी कार्यवाही नही की गई मोदी और अमित शाह राहुल गांधी की भारत में निकल रही यात्रा से घबरा गए है उनको ऐसी हरकतों से बाज आना चाहिए अन्यथा कांग्रेस को उसी तर्ज पर जवाब देना आता है
प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ एवम गजेंद्र सिंह सांखला ने कहा की भाजपा के दो बड़े नेता पूरे देश से नेतृत्व को खत्म करके देश को सिर्फ दो लोगो के अधीन रखते हुए प्रजातंत्र को खत्म करना चाहते है लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी

पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मदनगीपाल मेघवाल ने कहा की संगर्षो में कांग्रेस हमेशा निखर कर आती है और इस तरह की कार्यवाही का जवाब देना कांग्रेस को आता है

प्रदेश सचिव साजिद सुलेमानी, वरिष्ठ नेता सलीम भाटी ने कांग्रेस के खाते को सीज करने की कार्यवाही को अव्यवहारिक बताया

पीसीसी सदस्य मकसूद अहमद ने कहा की भाजपा देश में लोकतंत्र को खतम करना चाहती है

देहात संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने कहा की कांग्रेस हमेशा दमन को रोकती आई है इस बार भी हम पीछे नहीं हटेंगे

प्रवक्ता विकास तंवर ने बताया की इस अवसर पर उपाध्यक्ष ललित तेजस्वी, अंबाराम इनखिया,श्रीलाल व्यास, बृजलाल गोदारा, गुमानाराम जाखड़, भवरलाल कूकना,शिव गहलोत, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी, सुमित कोचर, शहजाद भुट्टा, श्रीकृष्ण गोदारा,शर्मिला पंचारिया सुनीता गौड़ आशा स्वामी,उमा सुथार मुमताज शेख,अर्चना नागल,उमा ऋषि वंदना गुप्ता,महासचिव प्रेम जोशी रवि पुरोहित, लेखराम धतरवाल, हरिराम गोदारा, मनोज किराडू,जहुरदीन नायच, राहुल जादूसंगत, राधेश्याम चौधरी,अहमद अली भाटी, पार्षद सुरेंद्र सिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष इस्माइल खिलजी, रमेश नायक, जयदीप सिंह, जयकिशन गहलोत, प्रवक्ता अनिल सारडा, सचिव रामनाथ आचार्य, एजाज पठान, मनोज चौधरी, पाबूराम नायक, देवकिशन गहलोत, सैयद रईस अली, मैक्स नायक, अमरीक सिंह,ताहिर हसन कादरी, इकबाल मलवान, शांतिलाल सेठिया, भ्वानीसिंह राजपुरोहित,अता हुसैन कादरी, शिवजी स्वामी, हरिरत्न वाल्मिकी, अकरम अली, जीतू नायक,गजानंद शर्मा भीखाराम कडेला, सफी खान, कैलाश गहलोत, किशन तंवर, जितेंद्र बिस्सा, ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया
इस अवसर पर संताराम, किशन, गोपीराम विश्नोई, श्याम राज पंवार, हंसराज विष्णोई, कामराज गोयल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मोजूद थे
प्रेषक
नितिन वत्सस

Author