
बीकानेर,पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर के निर्देशन में डीएसटी और खाजूवाला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मध्यप्रदेश निवासी हथियार तस्कर सिवा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 पिस्टल 4 मैगजीन बरामद की। जांच में सामने आया कि सिवा बज्जू थाना क्षेत्र के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर श्रवण सोडा के साथ मिलकर अवैध हथियारों की सप्लाई करता था। वर्ष 2024 में बीकानेर पुलिस ने श्रवण सोडा को 12 हथियार और 40 राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। करीब दो महीने पहले ही श्रवण जेल से बाहर आया है। इसी गैंग से जुड़े समीर से भी खाजूवाला पुलिस ने एक अवैध पिस्टल बरामद की है। वहीं पुलिस अब श्रवण सोडा और उसके साथी राजेश तरड की तलाश में जुटी है। इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में डीएसटी प्रभारी धीरेन्द्र सिंह,थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत और साइबर सेल के एएसआई दीपक यादव की अहम भूमिका रही।