












बीकानेर,जयपुर,देश के वीर नायकों को सलाम करते हुए, जोधपुर सब एरिया ने कोणार्क कोर के संचालन में आज जोधपुर मिलिट्री स्टेशन पर 10वे सशस्त्र सेनाओं के वेटरन्स दिवस के उपलक्ष्य में भव्य ‘वेटरन्स रैली’ का आयोजन किया। 1500 से अधिक वेटरन्स एवं वीरनारियों ने इस पावन अवसर में शिरकत की, जो ‘हमारे वेटरन्स के साथ खड़े हैं’ की भावना को दर्शाता है। लेफ्टिनेंट जनरल एवीएस राठी, जीओसी कोणार्क कोर ने इस अवसर पर उपस्थित सभी को देशसेवा हेतु बधाई एवं प्रशंसा प्रदान की। कार्यक्रम में SPARSH-संबंधी शिकायतों के निस्तारण, ऑन-साइट चिकित्सा जाँच एवं वीर नारियों के सम्मान पर विशेष जोर दिया गया, जो सशस्त्र बलों की पूर्व सैनिकों के प्रति कल्याणकारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। गजेंद्र सिंह शेखावत, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री एवं जोधपुर सांसद ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, साथ ही राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की बड़ी संख्या ने उपस्थित होकर सिविल-मिलिट्री एकजुटता का उदाहरण प्रस्तुत किया।रैली ने वेटरन्स के बलिदान को सम्मानित करने के साथ-साथ उनके समर्थन तंत्र को सशक्त बनाने का मजबूत मंच प्रदान किया, जो राष्ट्र की कृतज्ञता का प्रतीक है।
