Trending Now












बीकानेर,जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, नोखा का बकाया राजस्व वसूली अभियान तेज कर दिया गया है। सहायक अभियंता निमिष लखनपाल के निर्देशन में कनिष्ठ अभियंताओं के नेतृत्व में राजस्व बकाया की वसूली के लिए टीमों का गठन किया गया है.शुक्रवार को नोखा के सलुंडिया, घट्टू, सोमलसर, रायसर व बिरमसर में 18 लाख रुपये बकाया पर सलुंडिया में 10 कृषि कनेक्शन काटने और एक ट्रांसफार्मर उतारने की कार्रवाई की गयी.

अभियान में सहायक अभियंता निमिष लखनपाल, अवर अभियंता सपना मीणा, कार्मिक श्रवण कुमार, ईश्वरलाल, सुंदरलाल, बगताराम आदि शामिल थे। वहीं कनिष्ठ अभियंता नंदकिशोर मीणा के नेतृत्व में पांचू में बकाया राजस्व वसूली शिविर का आयोजन किया गया. आने वाले दिनों में भी गांवों में कैंप लगाकर बकाया बिलों की वसूली की जाएगी। कार्यपालन यंत्री विष्णु मठी ने बताया कि उपभोक्ता अपना बकाया बिजली बिल शीघ्र जमा कराएं ताकि कनेक्शन कटने की कार्रवाई से बचा जा सके.

Author