Trending Now




बीकानेर,तकनिकी शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार और इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ई सी बी) के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर संभाग unके इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिए 3 मई को जॉब फेयर (रोजगार मेले) का आयोजन किया जा रहा है । इसमें बीकानेर संभाग से 5 कॉलेजो के लगभग 250 युवाओ ने आवेदन किया है और उनके लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है । संभाग के निजी क्षेत्र की 15 प्रतिष्ठित कंपनियां साक्षात्कार के माध्यम से युवाओ को रोजगार ऑफर करेगी, जिसमे मुख्यत , कंस्ट्रक्शन, हॉस्पिटैलिटी, आईटी, ऑटोमोबाइल, सिरेमिक, फार्मा, बैंकिंग एंड फाइनेंस, टेलीकॉम सेक्टर, डिजिटल मार्केटिंग की कंपनियां हिस्सा ले रही है । समन्वयक डॉ ऋचा यादव और डॉ धर्मेंद्र सिंह ने बायता की राज्यस्थान सरकार की तरफ़ से रोजगार मेले को लेकर एक नई पहल शुरू हुई है जिसके माध्यम से एक ही प्लेटफॉर्म पर विभ्भिन क्षेत्रों की विभ्भिन कंपनियों के द्वारा उनकी मनचाही जॉब दिलवाने के साथ उन्हें करियर में आगे बढ़ने में मदद करना है । प्राचार्य डॉ मनोज कुड़ी ने बताया की जॉब फेयर के से ई सी बी युवा वर्ग के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाहन कर रोजगार उपलब्ध करने का कार्य रहा है व भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन करता रहेगा ।

Author