Trending Now












बीकानेर,नापासर गाढ़वाला रोड़ पर बीते गुरूवार की दिन दहाड़े फाईनेंस कंपनी के कलेक्शन ऐजेंट आमीर खान के साथ हुई लूट की वारदात के मुख्य अभियुक्त उदासर निवासी समीर खान कोहरी पुत्र शौकत अली कोहरी को पुलिस ने धर दबोचा है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि इस वारदात का मुख्य अभियुक्त समीर कोहरी कोई गैर नहीं बल्कि वारदात के पीडि़त आमीर खान का रिश्ते में लगता भाई है। सीआई व्यास कॉलोनी महावीर प्रसाद ने बताया कि समीर कोहरी ही वारदात का मास्टर माइण्ड है । जो वारदात के बाद लूट की नगदी का बेग लेकर फरार हो गया था। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाकर लूट की नगदी बरामद की जायेगी। बताया जाता है कि समीर कोहरी ने ही वारदात को अंजाम देने से पहले आमीर खान की रैकी की थी। इस वारदात में एक ओर अभियुक्त का नाम सामने आया है जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है। वारदात के पड़ताल में यह भी बात सामने आई है कि मास्टर माइण्ड समीर कोहरी ने अल्ताफ,मोईन खान,गजेन्द्र उर्फ विक्रम और शाहरूख खान को कलेक्शन ऐजेंट आमीर खान से मारपीट करने के लिये बुलाया था और जब उसके साथियों ने मारपीट के लिये हमला किया तो समीर कोहरी बेग लेकर भाग छूटा। जिसे दबोचने के लिये पुलिस टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी। सीआई महावीर प्रसाद ने बताया कि वारदात के मास्टर माइण्ड से पूछताछ में कई अहम तथ्यों का खुलासा हो सकता है। उन्होने बताया कि समीर कोहरी के अपराधिक रिकॉर्ड का पता भी लगाया जा रहा है।

Author