Trending Now












बीकानेर,एक तरफ जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक सलाहकार स्वयं को केबिनेट मंत्री लिख रहे हैं, वहीं दूसरे सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह ने दो कदम आगे बढ़कर कहा है कि कमला हेरिस भी अमेरिकी राष्ट्रपति की सलाहकार है। हम भी वैसे ही सलाहकार है, जैसे हेरिस है। बीकानेर यात्रा के दौरान रविवार को उन्होंने कहा कि हमें सलाहकार बनने से कोई रोक नहीं सकता।

यहां एक विवाह समारोह में हिस्सा लेने आए जितेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारे पास कोई वित्तीय अधिकार नहीं है। इसके बाद भी मुख्यमंत्री को प्रदेश के विकास के लिए सलाह तो दी जा सकती है। ये मुख्यमंत्री का विश्वास है कि उन्होंने हमें इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। सिंह ने कहा कि कमला हैरिस भी तो अमेरिकी राष्ट्रपति की सलाहकार ही है। ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है कि वो किसी को भी अपना सलाहकार बना सकते हैं। उन्होंने माना कि मुख्यमंत्री अपने विधायकों को साथ रखने के लिए पद भी देने पड़े तो देंगे। डेमेज कंट्रोल के लिए सरकार कुछ भी कर सकती है।

मुख्यमंत्री गहलोत की तारीफ करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि कोरोना काल में देश में सबसे बेहतर काम राजस्थान में हुआ है। प्रदेश का एक भी जिला ऐसा नहीं है, जहां ऑक्सीजन प्लांट नहीं है। जितना अच्छा काम राजस्थान में मेडिकल में हुआ है, वो देशभर में नजीर के रूप में देखा जा सकता है।

जगह जगह स्वागत

इससे पहले बीकानेर आने पर जयपुर रोड पर कई जगह डॉ. जितेंद्र का स्वागत किया गया। आज ही ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी भी बीकानेर आ रहे हैं, ऐसे में उनके स्वागत में उमड़ी भीड़ ने पहले डॉ. जितेंद्र का स्वागत किया।

Author