
बीकानेर,भारतीय स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ के बीकानेर संभाग प्रभारी जितेंद्र नैयर ने सर्वसम्मति से नगर निगम रमेश को बीकानेर जिला संयोजक स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ का बनाया इस अवसर पर भंडार अध्यक्ष जगदीश बंगाली महामंत्री रामप्रसाद चावरिया प्रांतीय उपाध्यक्ष रतनलाल चावरिया महेश गारू हुकुमचंद राम रतन उपाध्यक्ष थान मल पंडित तेजाराम घारू अमर सिंह केवल चंद सरफटा बद्री पंडित राजेंद्र चावरिया गणेश चावरिया भीमसेन कौशिक विश्वनाथ बारसा जितेश जाटव राजवीर योगेश जाटव इस अवसर पर रमेश शयोता ने 15 दिन में अपनी कार्यकारिणी का निर्माण करने को कहा