Trending Now

बीकानेर,जैन इन्टरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन, बीकानेर इकाई का शपथग्रहण समारोह दिनांक 27 मार्च, 2025 को शाम 7 बजे स्थानीय पार्क पैराडाईज में भव्य समारोह के मध्य किया जा रहा है।

शपथग्रहण समारोह में नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष व जीतो के वर्तमान अध्यक्ष महावीर रांका, सुप्रसिद्ध उद्योगपति जयचन्दलाल डागा को आगामी अध्यक्ष के रूप में पदभार समर्पित करेंगे। इसके अतिरिक्त पदम कुमार दफ्तरी व कुणाल कोचर उपाध्यक्ष, पुनेश मुसरफ चीफ सेक्रेटरी, गुंजन छल्लाणी व विपुल कोठारी सेक्रेटरी, महेन्द्र कुमार सुराणा कोषाध्यक्ष व हेमेन्द्र बैद सह-कोषाध्यक्ष व पवन महनोत कमेटी सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।

जीतो महिला विंग की चेयरमैन के रूप में ममता रांका, उपाध्यक्ष ललिता डागा व निर्मला सेठिया, मुख्य सचिव रजनी नाहटा, भारती दफ्तरी, कुसुम नवलखा सचिव व प्रीति डागा कोषाध्यक्ष।

जीतो यूथ विंग के चेयरमैन के रूप में दर्शन सांड, मिलाप चोपड़ा व मुदित खजांची उपाध्यक्ष, मयंक कोचर मुख्य सचिव, अनुराग बांठिया व विश्वास सुराणा सचिव व अंकित गुलगुलिया कोषाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे।

शपथग्रहण समारोह में बैंगलोर के सुप्रसिद्ध उद्योगपति  शान्तिलाल सांड मुख्य अतिथि के व बीकानेर आई.जी.  ओमप्रकाश पासवान, बीकाजी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर  दीपक अग्रवाल, सुप्रसिद्ध उद्योगपति बसन्त

नौलखा एवं राजस्थान न्यायिक विभाग में अपनी प्रशासनिक सेवा प्रदान कर रही सुश्री रितिका डागा सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

जीतो राजस्थान जोन के चेयरमैन नितीन जैन व चीफ सेक्रेटरी राज गोलछा की विशेष उपस्थिति रहेगी, इसके अतिरिक्त जीतो राजस्थान के अनेक गणमान्य पदाधिकारी समारोह में सम्मिलित होने हेतु बीकानेर पहुँच रहे हैं।

जीतो पूरे भारत में कुल 9 जोन, 72 शाखाओं, विदेशों में 29 स्थानों 17,501 सदस्यों के साथ समाज सेवा व अनेक जन कल्याणकारी कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। समाज के युवाओं की उच्च शिक्षा, चिकित्सा व आर्थिक सुदृढ़ता के प्रति जीतो पूर्णतः समर्पित है।

बीकानेर जोन के इस शपथग्रहण समारोह में अनेक गणमान्य नये सदस्य शपथ भी ग्रहण करेंगे।

Author