
बीकानेर जीनगर समाज ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की एल .एल .एम.परीक्षा में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर जीनगर समाज की होनहार प्रतिभा धीरज चायल का भव्य स्वागत किया| इस अवसर पर बीकानेर जीनगर समाज के प्रबुद्ध जनों ने अपने अपने विचार प्रकट किये | जीनगर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री धनपत चायल ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि यह अवसर हमारे जीनगर समाज के लिए गौरव का क्षण है| ऐसी प्रतिभाएं समाज का नाम रोशन कर अन्य प्रतिभाओं का मार्गदर्शन करती है| श्री दशरथ जी सोलंकी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा के अन्य प्रतिभाओं को ऐसी प्रतिभाओं से सीख लेनी चाहिए | जीवन में प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने के लिए एक दूसरे का साथ देना चाहिए ताकि समाज ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकें| सम्मान समारोह में राधा कृष्ण खत्री, छगनलाल पंवार , देव कुमार चायल, चेतन प्रकाश चायल, प्रेम कुमार चायल रमेश कुमार चायल, सोहनलाल आसेरी, पृथिवी राज ढालिया, ओमप्रकाश ढालिया, लालचंद ढलिया, निर्मल कुमार देवड़ा , धर्म राज आसेरी, रामदेव राठौड़ चंद्रेश सोनगरा, प्रमोद कुमार राठौड़ इत्यादि समाज बंधुओं ने अपनी उपस्थिति दी तथा प्रतिभा का सम्मान किया |कार्यक्रम का संचालन मोहनलाल पवार ने किया |