Trending Now




बीकानेर, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस सौरभ स्वामी ने जिला अस्पताल बीकानेर व तोलियासर में चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन किया। सुबह सवेरे दलबल सहित जिला अस्पताल पहुंचे जेसीईओ स्वामी ने वहां भर्ती मरीजों से मिल रही सेवाओं की जानकारी ली। यहां वार्ड में डेंगू के इलाज के लिए भर्ती एक बच्चे का उपचार बिना योजना के किया जा रहा था। दल में शामिल आईईसी सलाहकार नवल किशोर व्यास, कार्यक्रम अधिकारी बुद्धिवर्धन आजाद व डॉ आयुष वर्मा द्वारा पड़ताल करने पर लाभार्थी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकृत पाया गया। इस पर स्वामी ने मरीज को तुरंत डिस्चार्ज कर पुनः चिरंजीवी योजना में भर्ती करने के निर्देश दिए ताकि निशुल्क इलाज के साथ अस्पताल की आय भी बढ़े। उन्होंने योजना की आईईसी व ब्रांडिंग का अवलोकन कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। मौके पर जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ संजय खत्री, डॉ लोकेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

आईएएस स्वामी ने श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के तोलियासर गांव में चल रहे चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का भी अवलोकन किया। शिविर में मिल रही विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं की जानकारी ली। टेलीकंसल्टेशन द्वारा उपचार को लाइव देखा। शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग भी की जा रही थी। स्वामी ने बच्चों की संख्या कम पाकर नाराजगी जाहिर की और तुरंत शिविर प्रभारी व ब्लॉक सीएमओ डॉ संतोष आर्य, डॉ विवेक गोस्वामी व डॉ मनुश्री सिंह को दोबारा से बच्चों को मोबिलाइज कर के लाने और आवश्यकतानुसार नजदीकी आगामी शिविर में लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

*एंपेनल्ड प्राइवेट अस्पतालों व सीएचसी प्रभारियों की ली बैठक*
आईएएस सौरभ स्वामी ने स्वास्थ्य भवन सभागार में एम्पेनल्ड निजी अस्पतालों व ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में योजना के सुगमता से संचालन करने शत प्रतिशत भर्ती मरीजों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिलाने व चिरंजीवी मित्रों को यथोचित काम में लेने जैसे निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इंश्योरेंस कंपनी द्वारा क्लेम भुगतान करने में विलंब की स्थिति में तुरंत शिकायत की जा सकती है साथ ही क्लेम अप्रूवल में समस्या आने पर राज्य स्तर से मदद भी मिलेगी। उन्होंने कम प्रगति वाले अस्पतालों को कड़े शब्दों में सुधार के निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ ओपी चाहर, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता, जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य मौजूद रहे ।

Author