बीकानेर, तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय विद्यालयी वाद विवाद प्रतियोगिता में लूणकरणसर के फूलदेसर की नवीं कक्षा की छात्रा जयश्री शर्मा विजयी रही है। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल फूलदेसर की जयश्री अब राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली वाद विवाद प्रतियोगिता में बीकानेर का प्रतिनिधित्व करेंगी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के देवी कुंड सागर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित इस प्रतियोगिता का विषय था “सरकार को तंबाकू पर पूर्ण प्रतिबंध लगा देना चाहिए”। जयश्री ने इसके पक्ष में अपने तर्क दिए। बाबा छोटू नाथ विद्यालय, नोखा का छात्र आदर्श पंचारिया उपविजेता रहा। कोलायत तहसील के शिवलाल व मोहित क्रमशः तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता व स्काउट एंड गाइड के संभाग स्तरीय अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान किए। डॉ मीणा ने बताया कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत के एक विद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसके विजेताओं की खंड स्तर पर प्रतियोगिताएं करवाई गई। खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता एवं उप विजेताओं के बीच जिला स्तर पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
स्काउट प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे अध्यापकों को डॉ अनिल कुमार वर्मा व एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़ द्वारा डेंगू से बचाव संबंधी जान जानकारी भी दी गई।
जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य द्वारा तंबाकू के विविध प्रकार उपयोग, उनके जानलेवा नुकसान, छुड़वाने के माध्यमो तथा वर्तमान परिदृश्य पर प्रेजेंटेशन दिया गया। इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड के सीओ बीकानेर जसवंत सिंह, ब्लॉक सीएमओ डॉ रमेश कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम प्रकोष्ठ के रविंद्र सिंह राठौड़, कमल कुमार पुरोहित, देवीदान सिंह व किशोर गौड़ मौजूद रहे।
तंबाकू मुक्त राजस्थान को लेकर मंगलवार को आशाएँ निकालेंगी जागरूकता रैली*
डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत नियमित रूप से जन जागरूकता गतिविधियां की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को सीएमएचओ कार्यालय, स्वास्थ्य भवन से आशा सहयोगिनीयों द्वारा रैली का आयोजन किया जाएगा।