Trending Now




बीकानेर,सेमूनौ इंटरनेशनल टेक्नो स्कूल रानी बाजार के विद्यार्थियों ने सिल्वर जोन ओलंपियाड में स्वर्ण पदक हासिल कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। काॅनक्वेस्ट आईक्यू ओलंपियाड में  केजी के छात्र जयंत कुमार ने देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है। अणुव्रत विश्वभारती सोसाइटी द्वारा आयोजित अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट भाषण प्रतियोगिता में कक्षा चार की भानवी शेखावत ने राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।इंस्टिट्यूट के कक्षा 10 के छात्र मनन अग्रवाल, सौम्य जैन ,एवं निखिल अग्रवाल ने  इंटरनेशनल ओलिंपियाड ऑफ साइंस में स्वर्ण पदक हासिल किया है। स्कूल में कक्षा आठ का छात्र अक्षय कुमार, कक्षा 6 की छात्रा अश्मि दफतरी, कक्षा 5 का ईशान शर्मा, कक्षा 4 की भानवी शेखावत ने  इंटरनेशनल ओलिंपियाड ऑफ साइंस में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। कक्षा 8 की छात्रा दृष्टि शर्मा ने इंटरनेशनल ओलंपियाड ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज एवं इंटरनेशनल ओलिंपियाड ऑफ साइंस मे स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। सेमुनौ संस्था की निदेशक डॉ. नीलम जैन ने बताया की इन तरह की बहुआयामी प्रतियोगिताओं से बालक का सर्वांगीण विकास होता है। सभी छात्र एवं छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में पूरी लगन एवं उत्साह से भाग लिया। विद्यालय ने बहुत ही कम समय में अपने अथक प्रयासों से इतनी उपलब्धियां प्राप्त की है। हीरे की खोज , कारिस्मेटिक किड्स कांटेस्ट के पारितोषिक वितरण व वार्षिक उत्सव का आयोजन 2 अप्रैल को

Author