Trending Now












बीकानेर,आर्दश जाट महासभा की ओर से सिविल लाईन स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय जाट बिजनेस एंड एंप्लॉयमेंट समिट में देश प्रदेश से आये समाज के उद्यमियों ने अनुभव साझा किये और युवा उद्यमियों को राष्ट्र एवं समाज के उत्थान में योगदान का आव्हान किया। समिट में प्रमुख रूप से शामिल हुए सूरत के वस्त्र व्यवसायी शिवचंद साहू,गाजियाबाद के व्यवसायी देवेन्द्र ढाका,भोपाल सिंह,मुस्कान डायमंड के मालिक राजा डूडी तथा वेयर हाउस कारोबार जगत के कैलाश टांडा समेत दिल्ली,नोएड़ा,ग्वालियर,सूरत समेत अनेक महानगरों से आये जाट समाज के अनेक प्रतिष्ठित उद्यमियों और व्यवसायियों ने अपने कारोबार से जुड़े अनुभव साझा किये । समिट में प्रमुख वक्ताओं ने बताया कि कोरोना आपदाकाल किसी भी कारोबार जगत के लिये सबसे पीड़ादायी और घौर आर्थिक मंदी का दौर था । लेकिन देश के कारोबारियों ने विपरित हालातों से जूझते हुए अपने कारोबार को चालू रखा । वक्ताओं ने कहा कि संकटकारी हालात किसी भी कारोबारी को नया अनुभव देते है। ऐसे हालातों में हमें धर्य नहीं खोना चाहिए है। समिट के प्रमुख वक्ताओ ने कहा कि इस तरह के समिट आज के दौर की जरूरत है । उन्होने कहा कि आर्दश जाट महासभा का यह अच्छा नवाचार है,ऐसी समिट के आयोजनों से समाज के उद्यमियों और व्यवसासियों में एक दूसरे से कारोबारी सामंजस्य बढ़ेगा और युवाओं को सफल कारोबारियों से अनुभव साझा करने के अवसर मिलेगें। समिट के शुभारंभ पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय किशन भारी और उनकी सहयोगी टीम ने समिट में अतिथि के तौर पर शामिल हुए जाट समाज के प्रमुख कारोबारियों का स्वागत सत्कार कर मंच से उनका परिचय कराया।
*महासभा ने की है अच्छी शुरूआत*
समिट में शामिल हुए वेयर हाउस जगत से जुड़े कारोबारी कैलाश टांडा ने कहा कि आदर्श जाट महासभा ने यह अच्छी शुरूआत की है,इसमें समाज के उद्यमियों और कारोबारियों को एक दूसरे से मिलने तथा उनसे अनुभव साझा करने का मौका मिला है । समिट में युवाओं की अच्छी भागीदारी रही,जो समाज के लिये अच्छा संकेत है। वहीं मुस्कान डायमंड ग्रुप के राजा डूडी ने कहा कि इस तरह के बिजनेस समिट आये दिन होते रहते है, जिसमें कारोबारी जगत के बड़े समूहों की ज्यादा भागीदारी रहती है। मगर बीकानेर में यह पहला बिजनस समिट आयोजित हुआ है जिसमें समाज के अनुभवी और प्रतिष्ठित उद्यमियों से रूबरू होने का मौका मिला।
फोटों नंबर ०१

Author