Trending Now




बीकानेर,जिले का जसरासर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एनक्यूएएस सर्टिफाइड अस्पताल बन गया है यानी कि सीएचसी को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्तर पर सर्टिफाई कर दिया गया है। इसके लिए अस्पताल को 3 साल तक 3-3 लाख रुपए इंसेंटिव प्राप्त होगा जिसका उपयोग अस्पताल के उन्नयन में किया जा सकेगा। संयुक्त सचिव भारत सरकार विशाल चौहान द्वारा इस आशय का पत्र स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह को भेजकर बधाई प्रेषित की गई है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने इस उपलब्धि के लिए टीम बीकानेर को बधाई दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि जसरासर सीएचसी ने राष्ट्रीय मूल्यांकन टीम द्वारा मूल्यांकन में 81.68% अंक प्राप्त कर यह कीर्तिमान बनाया है जबकि इसके लिए मात्र 70% अंकों की आवश्यकता रहती है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक अस्पताल को 6 चेक लिस्ट अनुसार मानदंडों से गुजरना होता है और कम से कम 70% अंक प्राप्त करने होते हैं। प्रत्येक अस्पताल का स्वयं के स्तर, जिला स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन करवाया जाता है।

डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा ने बताया कि आदिनांक जिले के 10 अस्पताल राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमाणित हो चुके हैं जोकि राज्य स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि है। इसी के साथ राज्य स्तर पर पहली बार 3 उप स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ कल्याण केंद्रों को राष्ट्रीय गुणवत्ता कार्यक्रम में प्रमाणित करने हेतु नेशनल टीम जिले के दौरे पर है। उप स्वास्थ्य केंद्र श्रेणी में गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला बीकानेर राज्य का पहला जिला बन सकता है। उन्होंने सभी स्टेकहोल्डर्स को बधाई प्रेषित की है। जिला गुणवत्ता प्रकोष्ठ के महिपाल सिंह चौधरी ने बताया कि अस्पताल ने ओपीडी, आईपीडी, लैबोरेट्री, फार्मेसी सहायक सेवाएं, इंफ्रास्ट्रक्चर, हाइजीन, सेवा गुणवत्ता, संसाधनों की उपलब्धता, मरीजों के अधिकार, रिपोर्टिंग व डाटा संधारण जैसे महत्वपूर्ण मानदंडों पर बेहतरीन अंक प्राप्त किए हैं।

Author