Trending Now












बीकानेर,जसनाथ सम्प्रदाय के आराध्य देव जसनाथ जी महाराज के 540 वे अवतरण दिवस पर डाबला तालाब स्थित उनके प्राचीन मंदिर परिसर में विशाल जागरण व अग्नि नृत्य का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल रहें. इस मौके पर बेनीवाल ने कहा कि गुरु जसनाथ जी महाराज के जीवन आदर्शो से प्रेरणा लेनी चाहिए. उनके द्वारा प्रतिपादित 36 नियम आज भी सामाजिक सुधार और आध्यात्मिक क्षेत्र में पूर्णतया प्रासंगिक है. उन्होंने कहा कि मैं इस पुण्य भूमि को नमन करता हूं, जिस पर जसनाथ जी जैसी महान विभूति ने अवतार लिया.
कार्यक्रम को लूणकरणसर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान गोविंद राम गोदारा ने भी संबोधित किया. इस दौरान जिले के कई जनप्रतिनिधियों का पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने सम्मान भी किया. इस मौके पर इस अवसर पर जसनाथ सम्प्रदाय के अनुयायियों की ओर से अग्नि नृत्य का भी प्रदर्शन किया गया.

Author