Trending Now












बीकानेर। हम सभी नए साल में प्रवेश कर चुके हैं। सभी ने एक नए उत्साह, ऊर्जा और उम्मीदों के साथ नए साल का स्वागत किया है। नए साल के आगमन के साथ नए साल के व्रत और त्योहार भी आरंभ हो गए हैं। जानते हैं कि जनवरी माह में कौन से तीज त्योहार और व्रत पडऩे वाले हैं। जनवरी माह के व्रत-त्योहार की बात करें तो 14 जनवरी को उत्तरायण, पोंगल और मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा। इसके अलावा इसी महीने में सिख दशम गुरु गोबिंद सिंह की जयंती भी है। इसी माह में गणेश चतुर्थी, पौष पूर्णिमा और माघ स्नान भी है। स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय और आध्यात्मिक दोनों ही तरह का त्योहार है। वहीं, गणतंत्र दिवस भी इसी माह है। जनवरी में पडऩे वाले प्रमुख व्रत-त्योहार2 जनवरी को अमावस्या है। 03 जनवरी को चंद्र दर्शन व सोमवार व्रत। फिर 6 जनवरी वरद चतुर्थी, 8 जनवरी को षष्ठी है। 9 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती है, जिसे सिख समाज के साथ समस्त भारतीय मनाते हैं। इसके बाद अगले दिन 10 जनवरी को दुर्गाष्टमी व्रत, 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस और 13 जनवरी को लोहड़ी, पौष पुत्रदा एकादशी है और वैकुंठ एकादशी भी है। 14 जनवरी को कूर्म द्वादशी व्रत, रोहिणी व्रत, मकर संक्रांति, पोंगल मनाया जाएगा। 15 जनवरी को प्रदोष व्रत, 17 जनवरी को सत्य व्रत, पूर्णिमा व्रत किया जाएगा। इसी दिन माघ स्नान प्रारंभ हो जाएगा और यही पौष पूर्णिमा का दिन भी है। 21 जनवरी को संकष्टी गणेश चतुर्थी है। 25 जनवरी को कालाष्टमी और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है। आखिरी में 28 जनवरी को षटतिला एकादशी और 30 जनवरी को प्रदोष व्रत, मास शिवरात्रि का व्रत होगा।

Author