Trending Now




बीकानेर,लक्ष्मी देवी देखभाल फाउंडेशन व सयोना संगीत शिक्षण संस्थान द्वारा महिला मंडल स्कूल परिसर में जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वीणा नृत्य अकादमी के बच्चों ने गणेश वंदना व रमेश इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने कृष्ण रास नृत्य प्रस्तुत करके किया जिसमें उनकी गुरु वीणा जोशी का सहयोग रहा। कार्यक्रम में प्रतियोगिता का आयोजन चार वर्गों यथा कृष्ण या राधा बानो, कान्हा जी सजाओ , कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता व भजन गायन में किया गया, जिसमें 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ व मेन्टल हेल्थ केयर की डॉ. खुशबू सुथार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं । डॉ. पुष्पा शर्मा ने कहा कि इस मोबाइल युग में बच्चों व युवा पीढ़ी का अपने धर्म- संस्कृति से जुड़ाव अति आवश्यक हो गया है , इसलिए इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता बढ़ती ही जा रही है। कार्यक्रम संयोजक श्रीमती राजकुमारी व्यास ने कहा कि जन्माष्टमी महोत्सव प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। राधा बनो प्रतियोगिता में हेजल भूरा प्रथम, समृद्धि सोनी द्वितीय, इशिका सुराणा तृतीय, व यशस्वी कल्ला और निकिता वागेश्वरी ने संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार जीता। कृष्ण बनो प्रतियोगिता में कृष्ण प्रथम, आरव कलवानी द्वितीय, वत्सल सोनी तृतीय, युवराज भोजक और आरुष मोदी ने सांत्वना पुरस्कार ,कान्हा जी सजाओ प्रतियोगिता में राजरानी प्रथम, वीणा व्यास द्वितीय, कृतिका कल्ला तृतीया, उत्तम खत्री सांत्वना पुरस्कार , कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता में अनामिका व उर्मी वर्मा प्रथम, ममता मोदी द्वितीय, दिशा टाक तृतीय, परी तथा कृश सांत्वना पुरस्कार, कृष्ण-भजन गायन प्रतियोगिता में रौनक खत्री प्रथम, फूल कंवर सारस्वत द्वितीय, खुशी भादानी तृतीय, अक्षिता जोशी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गए।

नारी शक्ति अध्यक्ष मधु खत्री, वी आर फाउंडेशन की डायरेक्टर अर्चना सक्सेना, शहर माहेश्वरी महिला संगठन की चंद्रकला कोठारी , पंजाबी महासभा के अध्यक्ष रजनी कालरा, इंडिया बुक हाउस के गिरीश खत्री, अमित मित्तल, यज्ञ प्रसाद शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। अंतर्राष्ट्रीय मॉडल व समाजसेवी यामिनी सोनी, नारी शक्ति से संजू जी व वी आर फाउंडेशन से कौशल्या अरोड़ा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी डॉ. खुशबू सुथार, मयंक शर्मा, गजेंद्र सिंह, ऋषि कुमार शर्मा व विशाल दाधीच थे। कार्यक्रम के अंत में एम पी एस पी एस व लक्ष्मी देवी देखभाल फाउंडेशन की चैयरमेन श्रीमती अनुसुईया शर्मा ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Author