बीकानेर-राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री ने आज राजस्थान विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट को पेश करते हुवे यह साबित कर दिया कि वे सर्व वर्ग के हितैषी है । बजट में कर्मचारी वर्ग में पुरानी पेंशन को लागू करके नये कर्मचारी साथियों को जीवन पर्यंत की अच्छी राहत दी है,वही किसान,मजदूर,गरीब वर्ग का बजट में विशेष ध्यान रखा है,शिक्षा,चिकित्सा,पर्यटन, का ओर अधिक विस्तार करते हुवे तथा बेरोजगारी भत्ते में 25 दिन एक्स्ट्रा देकर युवाओं को भी राहत दी है । किंतु वित्तीय प्रबंधन के लिए वित्तीय प्रहरी के रूप में कुशलता के साथ काम कर रहे विभागों के कर्मचारियों की सख्या मै बढ़ोतरी एवं पदोन्नति का ध्यान नही रखा ।