Trending Now




बीकानेर,जनजागृति यात्रा के तहत निर्दलीय प्रत्याशी रहे किसान नेता प्रभु दयाल सारस्वत ने कल लूणकरणसर विधानसभा के हेमेरा, राजेरा खारडा में जन जागृति यात्रा निकाली गई

जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में चरमराई व्यवस्था शिक्षा ,स्वास्थ्य ,पानी, बिजली और फसल बीमा को लेकर प्रभु दयाल ने मुद्दा उठाया
उन्होंने कहा कि विगत साढ़े सालों में शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी लंबी महामारी बीमा आदि के मुद्दों को मै बार-बार रहा प्रशासन को अवगत करवा रहा हु
इसके अलावा जब जरूरत पड़ती हैं तब हम धरना प्रदर्शन भी करते है
सारस्वत ने कहा लंपी रोग से हमारे किसान भाईयो को बड़ा नुकसान हुआ है
इस बीमारी से लाखो गाए मर गई सरकार की ओर से किसानों को कोई सहायता नहीं दी गई
किसानो की कोई सुद नहीं ली गई
और अब जब चुनाव आ रहे हैं तब प्रतिनिधि गांव गांव में जा जा कर अपने 4 साल के विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं ग्रामीणों से इस क्षेत्र की जनता से मेरा आग्रह है कि उनसे उन साढे चार सालों का हिसाब मांगे और पूछे कि अपने साढ़े चार साल क्या-क्या विकास करवा
सारस्वत ने कहा की कि मैं बिना कोई पद पर रहते हुए भी समय-समय पर किसानों की आवाज को प्रशासन तक धरने प्रदर्शन के रूप में पहुंचना रहा और मुझे खुशी है कि प्रशासन ने मेरी सभी बातों का अमल किया और किसानो की समस्याओं का हल करने का प्रयास किया गया
प्रभु दयाल सारस्वत में ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि आने वाले चुनाव में हम सभी संगठित होकर चुनाव लड़ेंगे और जीतकर आपकी आवाज को विधानसभा तक पहुंच जाऊंगा
प्रभुदयाल सारस्वत ने पहले हेमेरा राजेरा और उसमे बाद खारड़ा में सभा की
खारड़ा के युवाओं ने प्रभुदयाल सारस्वत का जोरदार सम्मान की गांव की मुख्य गुवाड़ ठाकुर जी मंदिर के पास सभा रखी गई जहा पर सारस्वत को सरपंच प्रतिनिधि श्री चंद सारस्वत, मनीराम सारस्वत, तिलोकाराम गोदारा,नानूराम मेघवाल ने साफा पहनाकर सम्मानित किया
उसके बाद गांव के सम्मनीय बुजुर्गो प्रह्लाद राम शर्मा ,भंवरलाल सारण ओम प्रकाश सारस्वत,बजरंग तावनिया सुभाष कायल,तोलाराम नायक , कोजूराम मेघवाल,केशुराम सुथार ,चंदूराम प्रजापत, विशन कड़वासरा, दामोदर गोदारा ,जगदीश गोदारा, द्वारका दास स्वामी ,सुरजाराम सारस्वत, शिव प्रताप सारस्वत, जगदीश मुंड, गोवर्धन नायक, लिखमाराम तावनिया, गोपाल सिंह पडिहार, मदनलाल शर्मा, गिरधारी लाल तावनिया, ओमप्रकाश गोदारा ,हनुमान सांसी ,डॉक्टर रामस्वरूप सरवन नायक ,गोकुल प्रसाद शर्मा, जियाराम शर्मा ,भंवरलाल शर्मा, सुभाष मोट ,छोटू राम नाई, टीडाराम सांसी, हरचंद गोदारा, रेवंत कस्वा आदि ने माला पहनाकर सम्मानित किया

Author