बीकानेरदेशनोक, -भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा प्रदेश भर में प्रस्तावित जन आक्रोश यात्रा के क्रम में सोमवार कोलायत विधानसभा क्षेत्र के पलाना मंडल में यह यात्रा निकाली गई। भाजपा नेता रवि शेखर मेघवाल, विधानसभा रथ यात्रा प्रभारी राजाराम बिश्नोई, विधानसभा संयोजक मोहनलाल ढाल, सह-संयोजक चंपालाल गेदर, बूथ प्रबंधक प्रभारी श्याम सिंह हाड़ला, जिला मंत्री एवं संभाग कार्यालय प्रभारी श्याम पंचारिया,जिला परिषद सदस्य एडवोकेट श्रवण मंगलाव , मंडल अध्यक्ष पलाना सहीराम चौधरी, विस्तारक सुरेश बिश्नोई के नेतृत्व में गीगासर से जन आक्रोश यात्रा का रथ आरंभ हुआ। जन आक्रोश यात्रा के रथ के साथ भाजपाईय का काफिला सोमवार को गीगासर, अंबासर, सुजासर,सुरधना, केसरदेसर, किल्चू, पलाना आदि ग्रामीण क्षेत्रों में गया। जहां एक दर्जन से अधिक स्थानों पर इनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर इन गांव में सभाओं का भी आयोजन हुआ। सभा में भाजपा नेता रवि शेखर मेघवाल ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रताओं व ग्रामीण को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री गहलोत व सचिन पायलट की लडाई के चलते जनता दो पाटों में पिस रही है। जनता के दुख दर्द का इनको कोई लेना-देना नहीं है। गहलोत सिर्फ चार साल से अपनी सरकार बचाने में ही लगे हुए हैं। राजस्थान में पुरानी भाजपा सरकार की योजनाओं के नाम बदलकर ही आगे चलाई जा रही है। केंद्र द्वारा चलाई गई जनहित योजनाओं में बार-बार रोड़ा अटकाकर लोगों के हितों के साथ कुठाराघात किया जा रहा है। सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने भोली भाली जनता के साथ लोक लुभाने वादे किए थे जो आज तक एक भी पूरे नहीं किए है। हम सबको मिलकर 2023 में राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी है। जो केंद्र की मोदी सरकार के साथ डबल इंजन की सरकार की तरह कार्य करके प्रदेश को विकसित खुशहाल बना सके।सह संयोजक चम्पालाल गेधर ने सम्बोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस सरकार न तो किसानों का पूरा कर्जा माफ कर पाई, न ही युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे पाई, न ही अपराधों पर नियन्त्रण कर पाई,न ही जनता के वादों पर खरी उतरी है। इस कारण जनता में कांग्रेस सरकार के खिलाफ भयंकर आक्रोश है इस आक्रोश के कारण जनता कांग्रेस की राजस्थान सरकार को सबक सिखाने के लिये अभी से सङक पर उतर गई है। इस सरकार ने महिला, युवा, किसान सहित सभी वर्गों के साथ उनके हितों पर कुठाराघात किया है। श्याम सिंह हाडला, श्याम पंचारिया, विमला उपाध्याय , श्रवण मंगलाव, सुरेंद्र सिंह चारण आदि वक्ताओं ने कांग्रेस सरकार को खनन व भू-माफियाओं को बढ़ावा देने वाली,महिला विरोधी, किसान विरोधी, बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ करने वाली व भ्रष्टाचारी सरकार बताते हुए इसे जड़ से उखाड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर अर्जुन कड़वासरा, महेंद्र ढाका, श्रीचंद बिश्नोई, रामचंद्र घोडेला, ओम गोदारा ,शेराराम, ठेकेदार मानाराम मंगलाव, रामरतन सियाग, दुर्गादत, दिनेश संवाल, हरिराम उपाध्याय, घनशाम उपाध्याय, ओम बिश्नोई, पेमाराम गोदारा, मांगीलाल मेघवाल, प्रेमाराम मंडा, राम सिंह, चंपालाल,रवि बिश्नोई ,शंकर, पुनाराम, दुर्गाराम, मेघराज ,सुरेंद्र फौजी ,डूंगर राम, खेताराम, राजाराम आदि कार्यकर्ता, पदाधिकारियों व ग्रामीण मौजूद रहे।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज