बीकानेर,भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा के तहत आज नोखा विधानसभा क्षेत्र के गांव भामटसर, देसलसर विभिन्न गाँवो में ग्राम चौपाल आयोजित की गई. । जिसमे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई उपस्थित रहे ।
उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार चार साल पहले 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करने का झूठा वादा करके सत्ता में आई । लेकिन सरकार ने किसानो का कर्जा माफ नही करके उनके साथ छलावा किया है । किसानों को पूरी बिजली नही मिल रही है, बिल दुगुने कर दिए है । सबसे आग्रह है कि आगामी विधानसभा चुनावों में इस भ्र्ष्ट सरकार को उखाड़कर फेंकने का संकल्प ले ।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है तथा राज्य में महिलाओं के अपराध बढ़ रहे हैं व महिलाओं के साथ बलात्कार के केस रोजाना बढ़ रहे हैं तथा आए दिन सरेआम अपराधी अपराध कर रहे हैं. राज्य की कांग्रेस सरकार की कानून व्यवस्था चौपट होने से आम जनता में भय का माहौल बना हुआ है. ।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि पिछले चार साल में किसानों को कभी छ घण्टे लाइट नही मिली, ना ही निर्बाध आपूर्ति होती है । इसलिए सभी इस कुशासन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें ।
इस दौरान प्रभारी रमाकांत शर्मा, जिला संयोजक आसकरण भट्टड, अध्यक्ष रामदयाल मेघवाल, रामलाल सारण, हेतराम गोदारा, बिरमाराम मेघवाल, अमराराम लोल, जगदीश छिम्पा, बजरंग महाराज, बनवारी तरड़, पूनमसिंह उपस्थित रहे ।