Trending Now

दंतौर/बीकानेर,वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के विशेष आमंत्रित सदस्य रामेश्वर लाल बिश्नोई पिछले एक सप्ताह से लगातार दिल्ली प्रवास पर है। इस दौरान बिश्नोई ने जल शक्ति एवं रेल राज्यमंत्री भारत-सरकार के निजी सचिव डॉ. शान्तनु कुमार अग्रहरि(वरिष्ठ आई.ए.एस.) से मुलाकात की तथा डॉ. शान्तनु कुमार को अवगत कराया की बीकानेर जिले के खाजुवाला क्षेत्र होकर के रेलवे लाईन की सर्वे हो रही है तथा रेल लाईन बिछने की पूर्ण सम्भावना है । सर्वे मेें गांव दंतौर को भी शामिल कर दंतौर व आस-पास के क्षेत्रवासियों को रेल सुविधा से लाभान्वित किया जाए। जंाभो जी के परम भक्त, गौसेवी रामेश्वरलाल बिश्नोई ने गुरू जम्भेश्वर भगवान की शबदवाणी व अपने पिता भंवर बिश्नाई द्वारा रचित भजनमाला, ‘श्रीजम्भेश्वर यथार्थ लीला’ ‘अमृत प्रकाश’, एवं गुलदस्ता भेंट कर डॉ. अग्रहरि का सम्मान किया गया। इस दौरान बिश्नोई ने वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता किशोर जैन से भी मुलाकात की व अनेक सामाजिक कार्यक्रमों के शिरकत की।
बजट पर प्रतिक्रिया
रामेश्वर लाल बिश्नोई ने वित्तिय वर्ष 2025-26 के बजट को आज तक बजट से सर्वत्तम, महानत्तम एवं प्रेरणादायी बजट बताया। बिश्नोई ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की दूरदर्र्शी सोच बताते हुए कहा कि 12 लाख रूपये तक की आय पर टैक्स नहीं वसूल करने से भारत के प्रत्येक नागरिक को राहत मिलेगी। वित्तमंत्रीजी ने अपने बजट में मातृ शक्ति, किसान एवं आम गरीब, मजदूर का विशेष ध्यान रखा है । बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के नेतृत्व में प्रेरणादायी है।

Author